चूरू. लोगों को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली है, जहां आसमान से राहत की बूंदे बरसी है. जिले में सुबह से ही आमजन को सूर्य के तल्ख तेवरों का सामना करना पड़ रहा था, तो वहीं दोपहर होते-होते बादलों की आवाजाही और मेघ गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया.
चूरू में बारिश के साथ ओले, लोगों को मिली गर्मी से राहत...Video - बारिश
जिले में सोमवार को आसमान से राहत की बूंदे बरसी तो आमजन के भी चेहरे खिल उठे. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. बारिश के साथ चने के आकार के गिरे ओले.
चने के आकार के गिरे ओले
चूरू. लोगों को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली है, जहां आसमान से राहत की बूंदे बरसी है. जिले में सुबह से ही आमजन को सूर्य के तल्ख तेवरों का सामना करना पड़ रहा था, तो वहीं दोपहर होते-होते बादलों की आवाजाही और मेघ गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया.
Intro:चूरू_अंचल में सोमवार को आसमान से राहत की बूंदे बरसी तो आमजन के भी चेहरे खिल उठे बारिस के बाद मौसम हुआ सुहावना, बारिश के साथ चने के आकार के गिरे ओले।
Body:चूरू अंचल के लोगो को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली है।जहाँ आसमान से राहत की बूंदे बरसी है। अंचल में सुबह से ही आमजन को सूर्य के तल्ख तेवरो का सामना करना पड़ रहा था तो दोपहर होते होते बादलो की आवाजाही भी शुरू हो गयी और मेघ गर्जना के साथ बारिस का दौर शुरू हो गया।कुछ देर की बारिश के बाद अंचल में चने के आकार के ओले भी करीब पांच मिनट तक गिरे तो एक बारगी सड़को पर सफेद चादर बिछ गयी।वही बारिस के बाद आमजन को प्रचंड गर्मी से भी राहत मिली है। और मौसम खुशनुमा हो गया।
Conclusion:वही बारिस के बाद शहर के कई निचले इलाकों में भी पानी भरने की खबरे आयी तो बारिस के बाद वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए।
Body:चूरू अंचल के लोगो को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली है।जहाँ आसमान से राहत की बूंदे बरसी है। अंचल में सुबह से ही आमजन को सूर्य के तल्ख तेवरो का सामना करना पड़ रहा था तो दोपहर होते होते बादलो की आवाजाही भी शुरू हो गयी और मेघ गर्जना के साथ बारिस का दौर शुरू हो गया।कुछ देर की बारिश के बाद अंचल में चने के आकार के ओले भी करीब पांच मिनट तक गिरे तो एक बारगी सड़को पर सफेद चादर बिछ गयी।वही बारिस के बाद आमजन को प्रचंड गर्मी से भी राहत मिली है। और मौसम खुशनुमा हो गया।
Conclusion:वही बारिस के बाद शहर के कई निचले इलाकों में भी पानी भरने की खबरे आयी तो बारिस के बाद वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए।