ETV Bharat / state

चूरू में पुलिस ने सायरन बजा कर भगाई टिड्डियां - Locust party driven out by siren

शहर में एक बार फिर आए टिड्डी दल के बड़े झुंड को भगाने के लिए इस बार खाकी को मैदान में आना पड़ा, वो भी नए तरीके के साथ. चूरू के पुलिस लाइन में जब टिड्डी दल ने डेरा डाला तो पुलिस वालों ने गाड़ी का सायरन बजा कर उन्हें भगाया.

Police drove out locust party, Locust party driven out by siren
चूरू में पुलिस ने सायरन बजा कर भगाई टिड्डियां
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:41 PM IST

चूरू. गांवों में फसलों को चौपट करने के बाद एक बार फिर टिड्डी दलों का एक बड़ा झुंड शहर में देखा गया है. करीब एक माह पहले भी शहर से टिड्डियों का यह दल गुजर चुका है. इस वक्त टिड्डियां प्रजनन की अवस्था में आ चुकी हैं. शहर से गुजर रहा यह बड़ा टिड्डी दल टिड्डी विभाग और जिला प्रसाशन के टिड्डी नियंत्रण के उन दावों की भी पोल खोलता हुआ दिखाई दिया.

चूरू में पुलिस ने सायरन बजा कर भगाई टिड्डियां

जिसमें बार-बार प्रशासन टिड्डी नियंत्रण के दावे कर रहा है. यहां जिन टिड्डियों को नष्ट करने और नियंत्रण करने का काम टिड्डी विभाग का है उन टिड्डियों को भगाने में अब खाकी भी जुट गई. खेतों में जिस तरह मजबूर किसान थाली और बर्तन बजाकर अब तक टिड्डियों को भगाते नजर आ रहे थे. वहीं, अब खाकी ने शहर में आए टिड्डियों के दल को भगाने के लिए नया तरीका निकाला है.

पढ़ें- बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

टिड्डियों के बड़े झुंड ने जब पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में डेरा डाला तो पुलिसकर्मी थाली और बर्तन बजा इन टिड्डियों को भगाते नजर आए. जब थाली और बर्तन बजाने का असर इन टिड्डी दलों पर नहीं हुआ तो अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस की गाड़ियां सायरन बजा इन टिड्डी दलों को भगाती नजर आई.

टिड्डियों को भगाने की यह तस्वीरें अपने आप में कई सवाल खड़े कर गई कि आखिरकार जिला प्रसाशन क्यों नहीं इन टिड्डी दलों को नष्ट करने के लिए कोई बड़ा कदम उठा रहा है. जिले के दर्जनों गांवों में फसलों को चौपट कर चुकी इन टिड्डियों से हुए नुकसान की प्रसाशन से गिरदावरी करवा जल्द मुवावजे की मांग को लेकर हर रोज किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.

चूरू. गांवों में फसलों को चौपट करने के बाद एक बार फिर टिड्डी दलों का एक बड़ा झुंड शहर में देखा गया है. करीब एक माह पहले भी शहर से टिड्डियों का यह दल गुजर चुका है. इस वक्त टिड्डियां प्रजनन की अवस्था में आ चुकी हैं. शहर से गुजर रहा यह बड़ा टिड्डी दल टिड्डी विभाग और जिला प्रसाशन के टिड्डी नियंत्रण के उन दावों की भी पोल खोलता हुआ दिखाई दिया.

चूरू में पुलिस ने सायरन बजा कर भगाई टिड्डियां

जिसमें बार-बार प्रशासन टिड्डी नियंत्रण के दावे कर रहा है. यहां जिन टिड्डियों को नष्ट करने और नियंत्रण करने का काम टिड्डी विभाग का है उन टिड्डियों को भगाने में अब खाकी भी जुट गई. खेतों में जिस तरह मजबूर किसान थाली और बर्तन बजाकर अब तक टिड्डियों को भगाते नजर आ रहे थे. वहीं, अब खाकी ने शहर में आए टिड्डियों के दल को भगाने के लिए नया तरीका निकाला है.

पढ़ें- बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

टिड्डियों के बड़े झुंड ने जब पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में डेरा डाला तो पुलिसकर्मी थाली और बर्तन बजा इन टिड्डियों को भगाते नजर आए. जब थाली और बर्तन बजाने का असर इन टिड्डी दलों पर नहीं हुआ तो अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस की गाड़ियां सायरन बजा इन टिड्डी दलों को भगाती नजर आई.

टिड्डियों को भगाने की यह तस्वीरें अपने आप में कई सवाल खड़े कर गई कि आखिरकार जिला प्रसाशन क्यों नहीं इन टिड्डी दलों को नष्ट करने के लिए कोई बड़ा कदम उठा रहा है. जिले के दर्जनों गांवों में फसलों को चौपट कर चुकी इन टिड्डियों से हुए नुकसान की प्रसाशन से गिरदावरी करवा जल्द मुवावजे की मांग को लेकर हर रोज किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.