ETV Bharat / state

चूरू: NH-52 पर गोल्ड तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े - पुलिस ने किया गिरफ्तार

चूरू की दुधवाखारा थाना पुलिस ने 466 ग्राम सोने के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. व्हाइट गोल्ड लोहे के हथौड़े में छिपाया गया था. चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

gold smugglers in Churu, पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:01 PM IST

चूरू. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान 466 ग्राम सोने के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने का बाजार मूल्य 20 लाख रूपये आंका गया है. इस व्हाइट गोल्ड की तस्करी बड़े ही शातिराना तरीके से की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाए.

यह व्हाइट गोल्ड लोहे के हथौड़े में छिपाया गया था. इस हथौडे़ के दोनों तरफ खांचे बनाकर 466 ग्राम सोने को छुपाया गया था. चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि यहां से सोने की तस्करी की जा रही है. इस पर एनएच-52 पर नाकांबदी की गई.

चूरू में गोल्ड तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया जिला खेल स्टेडियम का दौरा

नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर चेक किया तो उसमें चूरू कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान और स्टैंडिंग वांरटी शाहरूख खान, आबिद खान, मुबारक और सुरेन्द्र शर्मा मिले. इनके बैग को चेक किया तो लोहे का हथौड़ा मिला, जिसमें खांचे बनाकर 466 ग्राम सोना छिपाकर रखा गया था.

चूरू. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान 466 ग्राम सोने के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने का बाजार मूल्य 20 लाख रूपये आंका गया है. इस व्हाइट गोल्ड की तस्करी बड़े ही शातिराना तरीके से की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाए.

यह व्हाइट गोल्ड लोहे के हथौड़े में छिपाया गया था. इस हथौडे़ के दोनों तरफ खांचे बनाकर 466 ग्राम सोने को छुपाया गया था. चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि यहां से सोने की तस्करी की जा रही है. इस पर एनएच-52 पर नाकांबदी की गई.

चूरू में गोल्ड तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें: चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया जिला खेल स्टेडियम का दौरा

नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर चेक किया तो उसमें चूरू कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान और स्टैंडिंग वांरटी शाहरूख खान, आबिद खान, मुबारक और सुरेन्द्र शर्मा मिले. इनके बैग को चेक किया तो लोहे का हथौड़ा मिला, जिसमें खांचे बनाकर 466 ग्राम सोना छिपाकर रखा गया था.

Intro:चूरू_एनएच 52 पर तस्करी कर ले जाया जा रहा 20 लाख का गोल्ड जब्त.दुधवाखारा थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान 20 लाख रूपये का सोना किया है जब्त.हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी सहित गैंग के पांच लोग गिरफ्तार।


Body:चूरू_जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान 466 ग्राम सोने के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने का बाजार मूल्य 20 लाख रूपये आंका गया है। इस व्हाइट गोल्ड की तस्करी बडे ही शातिराना तरीके से की जा रही थी.लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाये। यह व्हाइट गोल्ड लोहे के हथौड़े में छिपाया गया था। इस हथौडे के दोनो तरफ खांचे बनाकर 466 ग्राम सोने को छुपाया गया था। चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस गैंग को पकडने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि यहां से सोने की तस्करी की जा रही है। इस पर एनएच 52 पर नाकांबदी की गयी।


Conclusion:नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाकर चैक किया तो उसमें चूरू कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान तथा स्टेंडिग वांरटी शाहरूख खान, आबिद खान, मुबारिक व सुरेन्द्र शर्मा मिले। इनके बैग को चैक किया तो लोहे का हथौडा मिला जिसमें खांचे बनाकर 466 ग्राम सोने की दो डलियां छुपाकर रखी हुई थी


बाईट_रामविलास बिश्नोई, थानाधिकारी, दुधवाखारा थाना, चूरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.