चूरू. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान 466 ग्राम सोने के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने का बाजार मूल्य 20 लाख रूपये आंका गया है. इस व्हाइट गोल्ड की तस्करी बड़े ही शातिराना तरीके से की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाए.
यह व्हाइट गोल्ड लोहे के हथौड़े में छिपाया गया था. इस हथौडे़ के दोनों तरफ खांचे बनाकर 466 ग्राम सोने को छुपाया गया था. चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि यहां से सोने की तस्करी की जा रही है. इस पर एनएच-52 पर नाकांबदी की गई.
पढ़ें: चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया जिला खेल स्टेडियम का दौरा
नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर चेक किया तो उसमें चूरू कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान और स्टैंडिंग वांरटी शाहरूख खान, आबिद खान, मुबारक और सुरेन्द्र शर्मा मिले. इनके बैग को चेक किया तो लोहे का हथौड़ा मिला, जिसमें खांचे बनाकर 466 ग्राम सोना छिपाकर रखा गया था.