ETV Bharat / state

चूरूः राजकीय अस्पताल में जेबकतरों का आतंक, प्रशासन सुस्त और CCTV ठप - चूरू का राजकीय भर्तिया अस्पताल

चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल अब जेब कतरों का अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन जेब तराशी की वारदातों के बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. वहीं, मंगलवार को जेब कतरों ने एक युवक का पर्स पार कर दिया.

Pickpockets in Bhartia Hospital of Churu, राजकीय भर्तिया अस्पताल में जेब कतरे, churu news, चूरू का राजकीय भर्तिया अस्पताल
राजकीय भर्तिया अस्पताल में जेब कतरे
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 2:44 AM IST

चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में इन दिनों जेबकतरों का आतंक है. यहां मरीजों और उनको परिजनों की आए दिन जेब कट रही है. भीड़ का फायदा उठा यह जेबकतरे वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. मंगलवार को राजकीय भर्तिया अस्पताल में अपने पिता को दिखाने आए गांव पण्ड्रउ टिब्बा के ललित को इन जेबकतरों ने अपना निशाना बनाया. जेब कटने के बाद युवक को बस किराए के पैसे भी इधर-उधर से मांगने पड़े.

राजकीय भर्तिया अस्पताल में जेब कतरे

लेकिन जेबकतरों के आतंक के बावजूद भी अस्पताल में भीड़ के बीच ना तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था. वहीं अस्पताल में जो कुछ कैमरे है वह खराब पड़े हैं. आए दिन जेब तराशी की वारदातों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन कोई प्रभावी व्यवस्था नही कर रहा. भीड़ का फायदा उठाकर ये जेब कतरे मरीजो और उनके परिजनों को निशाना बना लेते है. अस्पताल में सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं होने पर ये बदमाश नीडर होकर वारदातों को अंजाम देते है.

ये पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला

वहीं दूर दराज से ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की जेब आए दिन कटती है. लेकिन अधिकतर मामले तो वारदात के बाद दर्ज ही नही होते. यह भी इन जेब कतरो के खिलाफ कारवाई नही होने की एक बड़ी वजह है. लेकिन इन जेब करतों के कारण अस्पताल में आए गरीब ग्रामीण मरीजों को खासा परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार तो मरीजों के पास दवाई और खाने के भी पैसे नहीं बचते. इस अस्पताल में आने वाले ज्यादातर मरीज गरीब होते है, जो अपना इलाज करवाने आते है. लेकिन यहां यहां जेब करतों की बदौलत उनके खाने के भी लाले पड़ जाते है.

चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में इन दिनों जेबकतरों का आतंक है. यहां मरीजों और उनको परिजनों की आए दिन जेब कट रही है. भीड़ का फायदा उठा यह जेबकतरे वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. मंगलवार को राजकीय भर्तिया अस्पताल में अपने पिता को दिखाने आए गांव पण्ड्रउ टिब्बा के ललित को इन जेबकतरों ने अपना निशाना बनाया. जेब कटने के बाद युवक को बस किराए के पैसे भी इधर-उधर से मांगने पड़े.

राजकीय भर्तिया अस्पताल में जेब कतरे

लेकिन जेबकतरों के आतंक के बावजूद भी अस्पताल में भीड़ के बीच ना तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था. वहीं अस्पताल में जो कुछ कैमरे है वह खराब पड़े हैं. आए दिन जेब तराशी की वारदातों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन कोई प्रभावी व्यवस्था नही कर रहा. भीड़ का फायदा उठाकर ये जेब कतरे मरीजो और उनके परिजनों को निशाना बना लेते है. अस्पताल में सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं होने पर ये बदमाश नीडर होकर वारदातों को अंजाम देते है.

ये पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला

वहीं दूर दराज से ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की जेब आए दिन कटती है. लेकिन अधिकतर मामले तो वारदात के बाद दर्ज ही नही होते. यह भी इन जेब कतरो के खिलाफ कारवाई नही होने की एक बड़ी वजह है. लेकिन इन जेब करतों के कारण अस्पताल में आए गरीब ग्रामीण मरीजों को खासा परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार तो मरीजों के पास दवाई और खाने के भी पैसे नहीं बचते. इस अस्पताल में आने वाले ज्यादातर मरीज गरीब होते है, जो अपना इलाज करवाने आते है. लेकिन यहां यहां जेब करतों की बदौलत उनके खाने के भी लाले पड़ जाते है.

Intro:चूरू_जिला मुख्यालय पर स्तिथ राजकीय भर्तिया अस्पताल अब जेब कतरो का अड्डा बनता जा रहा है आए दिन जेब तराशी की वारदातों के बावजूद अस्पताल में ना ही तो कोई सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही और ना ही जो कैमरे बन्द पड़े हैं उन्हें सही करवाया जा रहा मंगलवार को एक बार फिर जेब कतरो ने एक युवक को निशाना बनाते हुए उसके पर्स को पार किया है।


Body:चूरू जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में इन दिनों जेब कतरो का आतंक है यहां मरीजों की और उनको परिजनों की आए दिन जेब कट रही है भीड़ का फायदा उठा यह जेब कतरे वारदात को अंजाम दे आसानी से फरार हो जाते हैं मंगलवार को राजकीय भर्तिया अस्पताल में अपने पिता को दिखाने आए गांव पण्ड्रउ टिब्बा के ललित को इन जेब कतरो ने अपना निशाना बनाया है जेब कटने के बाद युवक को बस किराए के पैसे भी इधर उधर से मांगने पड़े लेकिन जेब कतरो के आतंक के बावजूद भी अस्पताल में भीड़ के बीच ना तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था।


Conclusion:वही अस्पताल में जो कुछ कैमरे है वह खराब पड़े हैं आए दिन जेब तराशी की हों रही वारदातों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन कोई प्रभावी व्यवस्था नही कर रहा।

: अधिकतर मामले ही नही होते दर्ज

वही दूर दराज से ग्रामीण इलाकों से आए लोगो की जेब आए दिन कटती है लेकिन अधिकतर मामले तो वारदात के बाद दर्ज ही नही होते यह भी इन जेब कतरो के खिलाफ कारवाई नही होने की एक बड़ी वजह है

बाईट_ललित,पीड़ित युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.