तारानगर (चूरू). विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के खिलाफ पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक और सफाई कर्मचारी योद्धा के रूप में काम कर रहे है. इसलिए कई जगहों पर इनका लगातार अभिनंदन किया जा रहा है. जिले के तारानगर क्षेत्र के वार्ड नं. 21 में भी कोरोना वाॅरियर्स का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फूलों से स्वागत किया गया.
इस दौरान यहां पुलिस, प्रशासन,चिकित्सा विभाग और सफाई कर्मचारियों का वार्ड नं. 21 के नागरिकों ने दिल से अभिनंदन किया. इस मौके पर बच्चे, युवा, महिला और पुरूष हाथों में फूलों से भरी थालियां लेकर अपने घरों के आगे खड़े हो गए और सभी कोरोना वाॅरियर्स पर फूल बरसाए.
लोगों ने थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़, बीसीएमएचओ डाॅ. अखिलेश शर्मा, राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. देवीलाल जोशी, डाॅ. मोतीलाल सोनी, वैद्य रामकृष्ण शर्मा, एएसआई कुलदीप सिंह, यातायात प्रभारी जयप्रकाश और हेड कांस्टेबल प्रताप सहारण सहित सभी का कोरोना वारियर्स का स्वागत किया.
पढ़ें: कोविड-19 : शाही इमाम की अपील- रमजान के दौरान घर पर ही अदा करें नमाज
इस मौके पर बीसीएमएचओ डाॅ. अखिलेश शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ हर बात पर नजर रख रही है. अभी तक तारानगर में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. ये हमारे लिए सुखद बात है. फिर भी संदिग्धों की जांच जारी है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग भी मुस्तैदी के साथ कोरोना को हराने में हमारे साथ जुटा हुआ है. पीएचसी के चिकित्सकों के साथ ही नर्सेज, पैरा मेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर दिन कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही है.
डाॅ. देवीलाल जोशी और डाॅ. मोतीलाल सोनी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमें सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर पर विशेष ध्यान देना होगा और रोज की आदत बनानी होगी. सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
वहीं, थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने कहा कि लाॅकडाउन के समय घर पर रहे और बिना वजह बाहर ना आए. हमारा मान-सम्मान आपने किया है, इसके लिए आभारी हैं. लेकिन, ये मान-सम्मान तभी सार्थक होगा, जब आप सरकार के दिशा-निर्देशो का पूर्ण रूप से पालन करेंगे.