चूरू. जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैंड पर सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब बस कंडक्टर से एक यात्री का मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया और देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि बस यात्री ने फोन कर अपने आठ दस बदमाशों को बुला कर बस कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में घायल हुए बस कंडक्टर को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं.
मारपीट में घायल हुए बस कंडक्टर ने बताया कि सरदारशहर से बस आ रही थी कि इसी दौरान एक यात्री के चलती बस में कटीली झाड़ी से मामूली चोट आ गई. जिसके बाद गुस्साए यात्री ने फोन कर आठ-दस बदमाशों को चूरू बस स्टैंड पर बुला लिया. जिसके बाद उन लोगों ने उसके ऊपर पंच और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पढ़ें- चूरू: लॉटरी प्रक्रिया से 40 ग्रामपंचायतों का आरक्षण निर्धारित
वहीं, बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने मारपीट में गंभीर घायल हुए बस कंडक्टर को राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और घायल के पर्चा बयान ले आरोपियों की तलाश शुरू की.