ETV Bharat / state

चूरू में नगर पालिका चुनाव को लेकर चढ़ने लगा सियासी पारा, पार्टियों ने रणनीति बनाना किया शुरू - political news churu

निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब धीरे-धीरे नेता इलाकों में सक्रिय हो रहे हैं. ऐसे में सादुलपुर नगर पालिका चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और राजनीतिक दल के नेता भी सक्रिय हो गए हैं.

नगर पालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर की खबर, Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 4:43 PM IST

सादुलपुर (चूरू). दीपावली पर्व के अन्तर्गत राम-रमी के बहाने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में केवल जनसंपर्क ही नहीं किए. बल्कि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ अपनी ओर से सम्मान स्वरूप नकद राशि भी प्रदान की.

नगरपालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर  Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
रामसिंह कस्वां, भाजपा नेता

वहीं प्रत्याशियों को लोगों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. अगर कोई प्रत्याशी और राजनीतिक दल अपने समाज अथवा जाति के बहाने वोट मांगने या बार-बार चुनाव लड़ते रहने जैसे आदि कारणों से लोगों का रोष भी झेलना पड़ा. वहीं भाजपा, बसपा और कांग्रेस कार्यालय के सामने भी लोगों की भीड़ लगने लगी है.

नगरपालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर  Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
मनोज न्यांगली, बसपा नेता

भाजपा वातावरण और कैंडिडेट के हिसाब से टिकटों का वितरण करेगी

चुनाव को लेकर भाजपा नेता रामसिंह कस्वां का कहना है कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. जिले में सादुलपुर और चूरू में चुनाव होने हैं. दोनों ही जगह भाजपा के बोर्ड बनेंगे. इसके अलावा प्रत्याशी के व्यवहार और सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए वार्डों में टिकट वितरण किया जायेगा.

नगरपालिका चुनाव को लेकर छाने लगा रंग, राजनीतिक दलों ने भी रणनीति बनानी की शुरू

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि अब कि इस बार चूरू नगर परिषद ओर सादुलपुर नगर पालिका मे भाजपा अपना चेयरमैन पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. कस्वां ने कहा कि अब की बार हम वातावरण और कैंडिडेट के हिसाब से टिकटों का वितरण करेंगे.

बसपा कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है- बसपा नेता

इसके अलावा बसपा नेता मनोज न्यांगली का कहना है कि शहर के चालीस वार्डों में पूरी ताकत के साथ नगर पालिका बोर्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा और जनता का भी यही मानस है, क्योंकि बसपा कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है. जो सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती है.

नगर पालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर की खबर, Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
चूरू के सादुलपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर छाने लगा रंग

पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि शहर में नगर पालिका चुनाव को लेकर 40 वार्डों मे अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. न्यांगली ने कहा कि अबकी बार सभी बसपा कार्यकर्ता जी जान से साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे तथा नगर पालिका मे अपना चैयरमेन बनाकर रहेंगे.

पढ़ें-चूरू में युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

जिन उम्मीदों के साथ विधायक बनाया है, उसी तरह जनता नगर पालिका चैयरमेन भी बनाएगी- कृष्णा पूनिया

इसी प्रकार विधायक कृष्णा पूनिया का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार ने जिस प्रकार शहर में विकास कार्यों को अंजाम दिया है. उसी प्रकार नगर पालिका चुनावों में भी सरकार उनको महत्व देगी तथा जनता ने जिस भावना से उनको जिम्मेदारी सौंपी है. उसी भावना के अनुरूप शहर का भी सर्वांगीण विकास करेंगे तथा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. विधायक पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तक कई काम किए है. आगे उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे विधायक बनाया है. उसी उम्मीद के साथ मेरे क्षेत्र की जनता नगर पालिका चैयरमेन भी बनाएगी.

सादुलपुर (चूरू). दीपावली पर्व के अन्तर्गत राम-रमी के बहाने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में केवल जनसंपर्क ही नहीं किए. बल्कि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ अपनी ओर से सम्मान स्वरूप नकद राशि भी प्रदान की.

नगरपालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर  Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
रामसिंह कस्वां, भाजपा नेता

वहीं प्रत्याशियों को लोगों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. अगर कोई प्रत्याशी और राजनीतिक दल अपने समाज अथवा जाति के बहाने वोट मांगने या बार-बार चुनाव लड़ते रहने जैसे आदि कारणों से लोगों का रोष भी झेलना पड़ा. वहीं भाजपा, बसपा और कांग्रेस कार्यालय के सामने भी लोगों की भीड़ लगने लगी है.

नगरपालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर  Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
मनोज न्यांगली, बसपा नेता

भाजपा वातावरण और कैंडिडेट के हिसाब से टिकटों का वितरण करेगी

चुनाव को लेकर भाजपा नेता रामसिंह कस्वां का कहना है कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. जिले में सादुलपुर और चूरू में चुनाव होने हैं. दोनों ही जगह भाजपा के बोर्ड बनेंगे. इसके अलावा प्रत्याशी के व्यवहार और सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए वार्डों में टिकट वितरण किया जायेगा.

नगरपालिका चुनाव को लेकर छाने लगा रंग, राजनीतिक दलों ने भी रणनीति बनानी की शुरू

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि अब कि इस बार चूरू नगर परिषद ओर सादुलपुर नगर पालिका मे भाजपा अपना चेयरमैन पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. कस्वां ने कहा कि अब की बार हम वातावरण और कैंडिडेट के हिसाब से टिकटों का वितरण करेंगे.

बसपा कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है- बसपा नेता

इसके अलावा बसपा नेता मनोज न्यांगली का कहना है कि शहर के चालीस वार्डों में पूरी ताकत के साथ नगर पालिका बोर्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा और जनता का भी यही मानस है, क्योंकि बसपा कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है. जो सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती है.

नगर पालिका चुनाव चूरू, सादुलपुर की खबर, Municipal election in churu and Sadulpur in Rajasthan
चूरू के सादुलपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर छाने लगा रंग

पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि शहर में नगर पालिका चुनाव को लेकर 40 वार्डों मे अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. न्यांगली ने कहा कि अबकी बार सभी बसपा कार्यकर्ता जी जान से साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे तथा नगर पालिका मे अपना चैयरमेन बनाकर रहेंगे.

पढ़ें-चूरू में युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

जिन उम्मीदों के साथ विधायक बनाया है, उसी तरह जनता नगर पालिका चैयरमेन भी बनाएगी- कृष्णा पूनिया

इसी प्रकार विधायक कृष्णा पूनिया का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार ने जिस प्रकार शहर में विकास कार्यों को अंजाम दिया है. उसी प्रकार नगर पालिका चुनावों में भी सरकार उनको महत्व देगी तथा जनता ने जिस भावना से उनको जिम्मेदारी सौंपी है. उसी भावना के अनुरूप शहर का भी सर्वांगीण विकास करेंगे तथा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. विधायक पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तक कई काम किए है. आगे उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे विधायक बनाया है. उसी उम्मीद के साथ मेरे क्षेत्र की जनता नगर पालिका चैयरमेन भी बनाएगी.

Intro:
सादुलपुर. नगरपालिका चुनाव की घोशणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषी एवं राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। दीपावर्ली पर्व अन्तर्गत राम-रमी के बहाने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषी अपने-अपने वार्डों में जनसंपर्क ही नहीं किया, बल्कि बड़े-बुजुर्गों का आषीर्वाद लेने के साथ-साथ अपनी ओर से सम्मान स्वरूप नकद राषि भी प्रदान की। वहीं प्रत्याषियों को लोगों ने मुंह तोड़ भी जवाब दिया है। किसी प्रत्याषी को समाज के बहाने वोट मांगने या बार-बार चुनाव लड़ने आदि के कारणों से रोश भी झेलना पड़ा। वहीं भाजपा, बसपा एवं कांग्रेस कार्यालय के सामने भी लोगों की भीड़ लगने लगी है। Body:चुनाव को लेकर भाजपा नेता रामसिंह कस्वा का कहना है कि चुनाव की घोशणा हो चुकी है। जिले में सादुलपुर और चूरू में चुनाव होने हैं तथा दोनों ही जगह भाजपा के बोर्ड बनेंगे। इसके अलावा प्रत्याषी के व्यवहार व सक्रियता के मध्यनजर वार्डों में टिकट देकर खड़ा किया जाएगा। इसके अलावा बसपा नेता मनोज न्यांगली का कहना है कि षहर के चालीस वार्डों में पूरी ताकत के साथ नगरपालिका बोर्ड बनाने का प्रयास करेंगे तथा जनता का भी यही मानस है। क्योंकि बसपा पार्टी नहीं, एक विचारधारा है। जो सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती है। भाजपा एवं कांग्रेस के जो पार्शद हैं, जो अपने-आप में धनाढ़्य बनकर घूम रहे हैं, ऐसे लोग वार्ड की तलाष में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रश्टाचार मुक्त नगरपालिका बोर्ड का निर्माण करेंगे। इसी प्रकार विधायक डा.कृश्णा पूनिया का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार ने जिस प्रकार षहर में विकास कार्यों को अंजाम दिया है, उसी प्रकार नगरपालिका चुनावों में भी सरकार उनको महत्व देगी तथा जनता ने जिस भावना से उनको जिम्मेदारी सौंपी है, उसी भावना के अनुरूप षहर का भी सर्वांगीण विकास करेंगे तथा नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।Conclusion:बाईट1-कृष्णा पुनिया विधायक सादुलपुर
विधायक कृष्णा पुनियां ने कहां कि अब कि हमारी सरकार ने अब तक अच्छे काम किए है। उन्होने कहां कि पुर्ण बहुमत के साथ हम नगर पालिका का चैयरमेन बनाया है जिस उम्मीदो के साथ लोगो ने मुझे विधायक बनाया है उसी उम्मीद के साथ मेरे क्षेत्र की जनता नगर पालिका चैयरमेन भी बनाएगी।
बाइट2-रामसिंह कस्वा पूर्व सांसद
पुर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहां कि अब कि बार चुरू नगर परिषद ओर सादुलपुर नगर पालिका मे भाजपा अपना चैयरमेन पुर्ण बहुमत के साथ बनाऐगी। कस्वां ने कहां कि अब की बार हम वातावरण व कंडीडेट के हिसाब से टिगटो का वितरण करेगे।
बाइट3-मनोज न्यागली, पूर्व विधायक
पुर्व विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि शहर मे नगर पालिका चुनाव को लेकर 40 वार्डो मे अपना प्रत्याश उतारने का ऐलान किया है। न्यांगली ने कहां कि अब की बार सभी बसपा कार्यकर्ता जी जान से सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे तथा नगर पालिका मे अपना चैयरमेन बनाएगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.