चूरू. जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय निबंध भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला में 36, निबंध में 29 और भाषण प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है.
यह आयोजन जिला कलेक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में की गई. वहीं इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सोमवार को राजकीय लोहिया महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी और समापन समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अलवर में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी
इस मौके पर जिला कलेक्टर संदेश नायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से महात्मा गांधी के बारे में कुछ भी लिखा-कहा जा रहा है, जो ठीक नहीं है. युवा इस फेंक कंटेंट से बचे और स्वाध्याय साहित्य के माध्यम से गांधी जी और उनके दर्शन को समझें.