चूरू. जिले में देशी शराब के ठेकेदारों को आबकारी विभाग के खिलाफ तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. ठेकेदारों का कहना है कि राजस्थान के गंगानगर शुगर मिल्स के गोदाम से देशी शराब के साथ ही पांच प्रतिशत एक अन्य ब्रांड भी खरीदने का दवाब बनाया जा रहा है.
जबकि, कोई भी ठेकेदार अन्य ब्रांड को खरीदना नहीं चाहता है. इसके पीछे ठेकेदारों का तर्क है कि उनके यहां इस ब्रांड के ग्राहक नहीं है. साथ ही यह भी कहना है कि उनको यह ब्रांड एक से बीस जनवरी तक दिया गया था, जो अभी तक खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में फिर से नया स्टॉक खरीदना उनके लिए मुश्किल है.
पढ़ें- हादसों का हाईवे: सीकर में NH-58 पर भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों की भिड़ंत में 4 की मौत
सुजानगढ़ और तारानगर में नहीं है अनिवार्य
ठेकेदारों का कहना है कि जिले में ही सुजानगढ़ और तारानगर ब्लॉक में देशी शराब के ठेकेदारों को यह ब्रांड खरीदना अनिवार्य नहीं है. जबकि, चूरू ब्लॉक के लिए इस ब्रांड को पांच प्रतिशत खरीदना अनिवार्य किया गया है. बता दें कि रतनगढ़, सरदार शहर और चूरू ब्लॉक का गोदाम चूरू जिला मुख्यालय में है.
इस मामले में ठेकेदारों का कहना है कि वे आबकारी विभाग के वृत अधिकारी और डिपो मैनेजर को ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं. ठेकेदारों के अनुसार जब तक विभाग इस अनिवार्यता को नहीं हटाएगा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.