चूरू. असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयदशमी के अवसर पर जिला मुख्यालय के राजपूत छात्रावास में क्षत्रिय समाज की ओर से शस्त्र पूजन कर महाराजा गंगा सिंह और राव शेखाजी को याद किया गया. वहीं, समारोह से पहले हुए कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के युवाओं से देश के लिए एकजुट हो कार्य करने का आह्वान किया गया.
वहीं, इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा पूरे क्षत्रिय समाज के लिए गौरव का विषय है कि कालांतर से देश की रक्षा के लिए क्षत्रिय अपने प्राण न्यौछावर कर दिया करते थे और क्षत्रिय समाज के लिए सौभाग्य की बात है. आज भी पूरे भारत की रक्षा का कार्य क्षत्रिय समाज की ओर से किया जा रहा है.