ETV Bharat / state

चूरू : चाकुओं से गोद कर युवक को उतारा मौत के घाट - churu news

चूरू के सुजानगढ़ में रेलवे फाटक नम्बर 1 पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे बाइक सवार युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर, एक युवक की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

चाकुओं से हमला, attack with knives
चाकुओं से हमला
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:55 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). शहर के रेलवे फाटक संख्या 1 पर बाइक से जा रहे तीन युवकों पर दो-तीन अज्ञात लोगों ने चाकू और लाठियों से हमला कर दिया. चाकूओं के हमले से बाइक के पीछे बैठा एक युवक गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद उसने राजकीय बगड़िया अस्पताल में दम तोड़ दिया.

चाकुओं से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

हमले में घायल हुए वार्ड 24 निवासी यशवंत स्वामी ने बताया कि बाइक पर तीन लोग बैठे थे और रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे. फाटक खुलने के बाद जब हम क्रॉस कर रहे थे, तो पीछे से आए दो-तीन युवकों ने हम तीनों पर हमला किया. हमले में बाईक पर सबसे पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटे आईं. जिसे हम राजकीय बगड़िया अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन उसने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

मृतक की शिनाख्त नया बास निवासी अरविन्द स्वामी के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पर सुजानगढ़ डीवाईएसपी नरेन्द्र कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी डॉ रतन कुमार स्वामी, थानाधिकारी मनोज कुमार सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों का मामला, वतन वापसी के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने की विदेश मंत्री से मांग

घटना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई. वहीं मृतक की मां राधा देवी ने कानाराम बाजिया और भरत जाट पर आरोप लगाते हुए, दो दिन में इनकी गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने कहा है कि वह आत्महत्या कर लेंगी. पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे अरविन्द स्वामी, अनिल ढाका और यशवन्त स्वामी एक नम्बर रेलवे फाटक से जा रहे थे. अज्ञात हमलावरों ने अरविन्द स्वामी पर हमला बोल दिया.

आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं और गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं. घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई है. जिससे राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.

सुजानगढ़ (चूरू). शहर के रेलवे फाटक संख्या 1 पर बाइक से जा रहे तीन युवकों पर दो-तीन अज्ञात लोगों ने चाकू और लाठियों से हमला कर दिया. चाकूओं के हमले से बाइक के पीछे बैठा एक युवक गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद उसने राजकीय बगड़िया अस्पताल में दम तोड़ दिया.

चाकुओं से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

हमले में घायल हुए वार्ड 24 निवासी यशवंत स्वामी ने बताया कि बाइक पर तीन लोग बैठे थे और रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे. फाटक खुलने के बाद जब हम क्रॉस कर रहे थे, तो पीछे से आए दो-तीन युवकों ने हम तीनों पर हमला किया. हमले में बाईक पर सबसे पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटे आईं. जिसे हम राजकीय बगड़िया अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन उसने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

मृतक की शिनाख्त नया बास निवासी अरविन्द स्वामी के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पर सुजानगढ़ डीवाईएसपी नरेन्द्र कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी डॉ रतन कुमार स्वामी, थानाधिकारी मनोज कुमार सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों का मामला, वतन वापसी के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने की विदेश मंत्री से मांग

घटना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई. वहीं मृतक की मां राधा देवी ने कानाराम बाजिया और भरत जाट पर आरोप लगाते हुए, दो दिन में इनकी गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने कहा है कि वह आत्महत्या कर लेंगी. पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे अरविन्द स्वामी, अनिल ढाका और यशवन्त स्वामी एक नम्बर रेलवे फाटक से जा रहे थे. अज्ञात हमलावरों ने अरविन्द स्वामी पर हमला बोल दिया.

आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं और गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं. घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई है. जिससे राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.