चूरू. अपहृत युवक की बहन ने भाई की जल्द बरामदगी के लिए चूरू एसपी और कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार लगाई है. सरदारशहर तहसील के गांव पूलासर का मनोज शर्मा 5 जून से लापता है. जिसके लिए उसकी बहन नीतू शर्मा अधिकारियों और थाने के चक्कर काट रही है.
परिवार वालों ने अगवा हुए मनोज शर्मा के दोस्त पवन तिवाड़ी और उसके अन्य साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद युवती को पुलिस अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. दूसरी ओर पुलिस के हाथ भी अभी तक खाली है.
युवक की बहन नीतू शर्मा ने शुक्रवार को अपने भाई का पता लगाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी प्रकाश शर्मा से गुहार लगाई. एसपी ने युवती को आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें कि असम के व्यवसायी मनोज शर्मा के अपहरण के इस बहुचर्चित मामले में पवन तिवारी और उसके साथियों के खिलाफ युवती ने सरदारशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
असम का व्यवसायी मनोज शर्मा सरदारशहर तहसील के गांव पूलासर से 5 जून से लापता है.आखिरी बार उसे पवन तिवारी के साथ देखा गया था. जो कि मनोज शर्मा का दोस्त बताया जा रहा है. 7 जून से पवन तिवारी भी लापता है. बहरहाल पुलिस कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैस कर इस मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हुई है.