चूरू. शहर में सबसे बड़ा आयोजन श्री राम मंदिर में होगा. यहां पर सुबह से ही भक्तों का भगवान के दर्शन करने का क्रम जारी रहा. वहीं मंदिर प्रांगण में ही शाम को एक भजन संध्या भी आयोजित होगी. जिसमें देश भर से आए हुए ख्यातनाम भजन गायक भगवान श्री कृष्ण को रिझाएंगे और भक्तों को भगवान की भक्ति से सराबोर करेंगे.
मंदिरों के साथ ही स्कूलों और घरों में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के कुछ स्कूलों में जहां एक दिन पहले ही जन्माष्टमी मना ली गई. वहीं कुछ स्कूलों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस दौरान कई स्कूलों में स्टूडेंट्स कृष्ण और राधा बनकर आए.
यह भी पढ़ें. यहां जाने क्या है कृष्ण के जन्म का सच्चा रहस्य...
कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी का व्रत भी रख रहे है. ऐसे लोग पूरे दिन निराहार रहेंगे वहीं रात 12 बजे बाद में भगवान के जन्मोत्सव के बाद अगले सुबह दिन में आहार लेंगे. साथ ही शहर के कई प्रमुख मंदिरों और स्कूलों में भगवान कृष्ण की सुंदर झांकियां सजाई गई है. जिसमें लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण से प्रार्थना कर जन्माष्टमी भी मनाई.
यह भी पढ़ें. जन्माष्टमी विशेषः श्री कृष्ण सिखाते है जीवन जीने का सही मार्ग
आज रात 12 बजे शहर के मंदिरों में मनाया जाएगा जन्मोत्सव
चूरू शहर के सत्यनारायण भगवान मंदिर, श्री राम मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों में रात को 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा. इससे पहले भजनों के कार्यक्रम भी चलते रहेंगे.