चूरू. सोमवार को जिला मुख्यालय के 'राजकीय कन्या महाविद्यालय' के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं की ओर से 'स्पंदन' कार्यक्रम के जरिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रतियोगिताएं का आयोजिन किया गया. प्रतियोगिता में अव्वल रही विजेता छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कॉलेज की छात्राओं की ओर से राजस्थानी गीतों और फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं. इसी तरह एकल गायन और सामूहिक गायन प्रतियोगिता भी काफी रौचक रही. समारोह के दौरान साल भर में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं का कॉलेज प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया.
पढ़ें: चूरू : कुई खोदते समय हादसा, मिट्टी धंसने से दबे किसान ने दम तोड़ा
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम रहीं. SP ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई. इस दौरन कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप सिंह पूनिया और छात्रसंघ अध्यक्ष ममता सैनी सहित कॉलेज के शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं.