चूरू. राजकीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए आए पुलिस कर्मियों और दुष्कर्म पीड़िताओं को भी चार-चार घन्टे तक इंतजार करना पड़ता है. डॉक्टरों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी के सबूत के लिए यह काफी है.
यहां एक नाबालिग बालिका का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. लेकिन पुलिस को मेडिकल कराने में करीब साढ़े चार घन्टे इंतजार करना पड़ा. सरदार शहर थाने से आए एसआई रामप्रताप ने बताया की पहले उन्हें सरदार शहर से बालिका का मेडिकल करवाने रतनगढ़ सीएमएचओ कार्यालय में बालिका के उम्र निर्धारण करवाने गए थे. वहां सीएमएचओ रेडियोलॉजिस्ट के नहीं होने पर उन्हें चूरू जाने के लिए बोला गया. जहां बालिका का मेडिकल करवाने पुलिस को चार घन्टे इधर-उधर चक्कर लगाने पड़े.
पूरा मामला यहां अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शा रहा है. ऐसे गम्भीर मामलों में भी पीड़िताओं को अस्पताल में डॉक्टरों से मेडिकल करवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. या चक्कर लगाने पड़ते हैं