चूरू. जिला स्टेडियम में अब ओलंपिक स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं हो सकेगी. बता दें कि चूरू जिला खेल स्टेडियम के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन आईएएएफ ने क्लास वन एथलेटिक्स फैसिलिटी सर्टिफिकेट जारी किया है.
400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक थाईलैंड, मलेशिया और इंग्लैंड टीम की देखरेख में तैयार हुआ. फ्रांस की टीम ने अंतिम टेस्ट के बाद आईएएएफ को रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद इसे क्लास फर्स्ट एथलेटिक्स फैसिलिटी सर्टिफिकेट 13 दिसंबर को जारी किया गया है.
सात करोड़ की लागत से तैयार हुआ है सिंथेटिक ट्रैक...
यह सिंथेटिक ट्रैक 7 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इस ट्रैक में आठ लाइन का 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक है. निर्माण सामग्री यूके से मंगवाई गई थी. इसका काम जुलाई 2018 में शुरू होकर इसी साल पूरा हुआ है.
ट्रैक पर लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस, शॉटपुट, हॉकी, जैवलिन थ्रो, फुटबॉल व भला फैक के ग्राउंड होंगे. यहां एथलेटिक्स के सभी गेम के सर्किल बनाए गए है. सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत हुआ है. अब जल्द ही केंद्रीय खेल मंत्री इस सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन करेंगे.
जिला खेल अधिकारी का कहना है कि जिला स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक को आईएएएफ ने क्लास वन सर्टिफिकेट जारी किया है. अब यहां पर इंटरनेशनल लेवल की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हो सकेंगी. यह राजस्थान का पहला ट्रैक है, जिसे आईएएएफ ने क्लास वन सर्टिफिकेट जारी किया है. चूरू की खेल प्रतिभाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रैक पर अभ्यास करने का मौका मिलेगा.