ETV Bharat / state

ठंड के दिनों में भी चूरू 'गरम'...17 साल का रिकॉर्ड टूटा

देशभर में जहां सर्दी के कारण लोगों का घर से निकलना मुहाल है, वहीं चुरू में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. यहां गर्मी ने अपने पिछले 17 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिया. देखिए यह रिपोर्ट.....

Heat breaks 17-year record in Churu, चूरू में गर्मी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड
चूरू में गर्मी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:09 PM IST

चूरूः पूरे देश में सुबह-शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. सर्दी का आलम यह है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, धुंध के साथ-साथ कोहरे ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन चूरू में अभी भी गर्मी अपना सितम ढाह रही है. इससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है.

चूरू में गर्मी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, चूरू में सर्दी के मौसम में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. दिसंबर माह में ही चूरू ने गर्मी में अपने 17 वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस गर्मी की मार शहर के उन व्यापारियों पर भी पड़ी, जिनका कारोबार सर्दी से जुड़ा है. शहर में हर वर्ष जहां दिसंबर माह में कंबल विक्रेताओं के यहां ग्राहकों का तांता लगा रहता था. वहीं इस बार वे खरीददारों के इंतजार में बैठे है.

यहां दिसंबर माह के पहले हफ्ते में सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. राजकीय लोहिया महाविद्यालय के सह आचार्य डॉक्टर हेमंत मंगल ने कहा कि यहां की मिट्टी के कण अन्य जगहों की मिट्टी के कणों से भिन्न है. यहां की मिट्टी के कण मोटे है, जिससे चूरू को थार का द्वार भी कहा जाता है. यहां वनस्पति का कम अंश ऐसे कई प्रमुख कारण है, जिसके चलते यहां अधिक सर्दी और गर्मी पड़ती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो मौसम में बदलाव हो रहा है, वह क्षणिक और कालिक बदलाव है, जो चूरू की स्थानीय परिस्थितियों के कारण ज्यादा प्रभावी हो जाता है. यहां दो दिनों में फिर से मौसम में बदलाव आएगा.

एक सप्ताह बाद बढ़ सकती है ठिठुरन...

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ इस बदलाव का मुख्य कारण है. अगले कुछ दिनों में मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार है और एक सप्ताह के बाद बूंदाबांदी होने के आसार है. जिसके बाद ठिठुरन बढ़ेगी. बता दें कि चूरू में 17 साल पहले दिसंबर माह में साल 2003 में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा था और 2020 में 33.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढे़ंः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आज उदयपुर में किरण माहेश्वरी को देंगे श्रद्धांजलि

यूं रहा तापमान...

चूरू में 1 दिसंबर से शुरू हुआ अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर जो 5 दिसंबर तक जारी रहा. मौसम जानकारों की माने तो चूरू में सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान इन दिनों दर्ज किया जा रहा है. चूरू में न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

दिनअधिकतम न्यूनतम
1 दिसंबर30.7 6.5
2 दिसंबर31.0 6.6
3 दिसंबर32.6 6.5
4 दिसंबर33.6 8.9
5 दिसंबर33.6 9.8
6 दिसंबर27.8 9.3

चूरूः पूरे देश में सुबह-शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. सर्दी का आलम यह है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, धुंध के साथ-साथ कोहरे ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन चूरू में अभी भी गर्मी अपना सितम ढाह रही है. इससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है.

चूरू में गर्मी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, चूरू में सर्दी के मौसम में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. दिसंबर माह में ही चूरू ने गर्मी में अपने 17 वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस गर्मी की मार शहर के उन व्यापारियों पर भी पड़ी, जिनका कारोबार सर्दी से जुड़ा है. शहर में हर वर्ष जहां दिसंबर माह में कंबल विक्रेताओं के यहां ग्राहकों का तांता लगा रहता था. वहीं इस बार वे खरीददारों के इंतजार में बैठे है.

यहां दिसंबर माह के पहले हफ्ते में सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. राजकीय लोहिया महाविद्यालय के सह आचार्य डॉक्टर हेमंत मंगल ने कहा कि यहां की मिट्टी के कण अन्य जगहों की मिट्टी के कणों से भिन्न है. यहां की मिट्टी के कण मोटे है, जिससे चूरू को थार का द्वार भी कहा जाता है. यहां वनस्पति का कम अंश ऐसे कई प्रमुख कारण है, जिसके चलते यहां अधिक सर्दी और गर्मी पड़ती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो मौसम में बदलाव हो रहा है, वह क्षणिक और कालिक बदलाव है, जो चूरू की स्थानीय परिस्थितियों के कारण ज्यादा प्रभावी हो जाता है. यहां दो दिनों में फिर से मौसम में बदलाव आएगा.

एक सप्ताह बाद बढ़ सकती है ठिठुरन...

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ इस बदलाव का मुख्य कारण है. अगले कुछ दिनों में मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार है और एक सप्ताह के बाद बूंदाबांदी होने के आसार है. जिसके बाद ठिठुरन बढ़ेगी. बता दें कि चूरू में 17 साल पहले दिसंबर माह में साल 2003 में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा था और 2020 में 33.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढे़ंः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आज उदयपुर में किरण माहेश्वरी को देंगे श्रद्धांजलि

यूं रहा तापमान...

चूरू में 1 दिसंबर से शुरू हुआ अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर जो 5 दिसंबर तक जारी रहा. मौसम जानकारों की माने तो चूरू में सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान इन दिनों दर्ज किया जा रहा है. चूरू में न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

दिनअधिकतम न्यूनतम
1 दिसंबर30.7 6.5
2 दिसंबर31.0 6.6
3 दिसंबर32.6 6.5
4 दिसंबर33.6 8.9
5 दिसंबर33.6 9.8
6 दिसंबर27.8 9.3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.