रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में स्थानीय पुलिसकर्मी के साथ बुधवार शाम गांव बिरमसर में कुछ लोगों ने मारपीट और बदतमीजी की थी. जिसके बाद गुरुवार को मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ता ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी अनुसार तहसील के गांव बीरमसर चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हेमराज चौधरी को बुधवार शाम बिरमसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पहुंचे हेमराज ने लोगों को समझाइश कर घर भेजने का प्रयास किया. इसी दौरान गांव बिरमसर के फारुक, मुस्ताक, पीरु खां, रमेश कुमार और श्रीराम ने बदतमीजी कर मारपीट की. इसके बाद हेमराज ने सभी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवा करवा दिया. सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए.
एसआई गोपीराम में बताया कि बुधवार को चूरू पुलिस कन्ट्रोल से फोन आया कि बिरमसर में एक जनरल स्टोर के पास भीड़ हो रही है. इसके लिए बिरमसर चौकी प्रभारी हेमराज को कहा गया. बुधवार की रात ही चौकी प्रभारी हाई वे वाली पुलिस की गाड़ी लेकर वहां गए, भीड़ में से बहुत से लोग भाग गए. लेकिन 10-15 लोग वहीं खड़े रहे.
यह भी पढ़ें- अलवर में पपला गुर्जर फरारी कांड का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे
चौकी प्रभारी ने उन्हें समझाया कि पांच आदमी से ज्यादा एकत्रित नहीं हो सकते. इस पर वहां खड़े वे लोग गुस्सा हो गए और बोले कि हमारे घर के आगे मौहल्ले में खड़े हैं, आप कौन होते हो रोकने वाले. प्रभारी ने समझाइश की तो वे धक्के देने लगे और पीछे धकेलने चौकी प्रभारी के साथ हाथापाई और मारपीट की. बिरमसर चौकी प्रभारी हेमराज ने 6 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया. जिन्हें गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.