ETV Bharat / state

चूरूः आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की हरियाणा निर्मित शराब जब्त

चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है. पुलिस ने कंटेनर से 720 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Excise police seized illegal liquor, हरियाणा निर्मित शराब जब्त, चूरू में शराब जब्त
30 लाख की शराब जब्त
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:22 PM IST

सादुलपुर (चूरू). आबकारी विभाग ने रविवार को एक शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया, साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. ये शराब हरियाणा के हिसार की ओर से आ रही थी.

30 लाख की शराब जब्त

आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया की DYSP सुरेश शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली हरियाणा हिसार की ओर से एक शराब से भरा कंटेनर आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की. हिसार की ओर से आ रहे कंटेनर को रोकने का इशारा किया तो, कंटेनर चालक ने कंटेनर को भगा कर ले गया. लेकिन पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया. पुलिस से कंटेनर की जांच की तो उसमें चावल के छिलकों के कट्टे की आड़ में शराब रखा हुआ था.

ये पढ़ेंः चूरू में 60 विदेशियों की स्क्रीनिंग, एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

बता दें कि पुलिस ने मौके पर शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर कटनेर से 720 कार्टन हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त किया. साथ ही आरोपी ट्रक चालक पवन कुमार और लुणाराम को गिरफ्तार किया है. इस शराब की बाजारी किमत 30 लाख बताई जा रही है.

चावल के छिलकों की आड़ में कर रहे थे तस्करी

आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया की शराब तस्करों ने शराब तस्करी करने के अनेक तरिके बना रखे है आरोपियों ने शराब को कंटेनर में चावल के छिलकों के नीचे छुपा रखा था. शराब के ऊपर तो कट्टों में चावल के छिलके और उनके नीचे शराब के कार्टन थे.

सादुलपुर (चूरू). आबकारी विभाग ने रविवार को एक शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया, साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. ये शराब हरियाणा के हिसार की ओर से आ रही थी.

30 लाख की शराब जब्त

आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया की DYSP सुरेश शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली हरियाणा हिसार की ओर से एक शराब से भरा कंटेनर आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की. हिसार की ओर से आ रहे कंटेनर को रोकने का इशारा किया तो, कंटेनर चालक ने कंटेनर को भगा कर ले गया. लेकिन पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया. पुलिस से कंटेनर की जांच की तो उसमें चावल के छिलकों के कट्टे की आड़ में शराब रखा हुआ था.

ये पढ़ेंः चूरू में 60 विदेशियों की स्क्रीनिंग, एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

बता दें कि पुलिस ने मौके पर शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर कटनेर से 720 कार्टन हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त किया. साथ ही आरोपी ट्रक चालक पवन कुमार और लुणाराम को गिरफ्तार किया है. इस शराब की बाजारी किमत 30 लाख बताई जा रही है.

चावल के छिलकों की आड़ में कर रहे थे तस्करी

आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया की शराब तस्करों ने शराब तस्करी करने के अनेक तरिके बना रखे है आरोपियों ने शराब को कंटेनर में चावल के छिलकों के नीचे छुपा रखा था. शराब के ऊपर तो कट्टों में चावल के छिलके और उनके नीचे शराब के कार्टन थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.