रतनगढ़ (चूरू). मादक पदार्थों के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को चूरू पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. एसपी नारायण टोगस के नेतृत्व में पुलिस ने एक ट्रक से एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत का डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस उप अधीक्षक सालेह मोहम्मद ने बताया कि एनएच 11 पर एक ट्रक को जीएसटी टीम के उप निरीक्षक राकेश सांखला, दशरथ सिंह व गोपालसिंह ने रोककर पूछताछ की तो ट्रक चालक ने बताया कि वो रामगंजमंडी से हनुमानगढ़ जा रहे हैं.
पढ़ें: जैसलमेर : झोंपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रैफर
जब पुलिस ने ट्रक की चैकिंग की तो पता चला कि इसमें मक्का से भरे हुए बोरों के बीच प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ था. रतनगढ़ पुलिस ने डोडा पोस्त से भरे ट्रक के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनएच 11 पर टीडियासर के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. डोडा पोस्त मक्का के बोरों के नीचे कट्टों में भरा हुआ था. पुलिस ने ट्रक से डोडा पोस्त 103 कट्टे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि करीब साढे बीस क्विंटल डोडा पोस्ट इनमें भरा हुआ था.
थानाधिकारी मनोज कुमार मूंड ने बताया कि महबूब उसका बड़ा भाई महमूद गावड़ी जांट गांव महेन्द्रगढ़-हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.