चूरू. जिले की सदर थाना पुलिस ने रविवार को डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में एक रोचक खुलासा किया है. दरअसल, एक ढाबा संचालक ने अपने ढाबे पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों से तस्करी का काला कारोबार करवाता था. जिसका खुलासा करते हुए तस्करी के मुख्य आरोपी ढाबा संचालक को अजमेर के बांदनवाड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी बालकिशन रावत ने पुलिस पूछताछ के दौरान डोडा पोस्त तस्करी के खेल में पुलिस के सामने कई अहम चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि अजमेर में एक ढाबे की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी का काम करता था. साथ ही अपने ढाबे पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों को रुपए का लालच देकर नशे का यह काला कारोबार करवाता था.
ऐसे हुआ नेटर्वक का खुलासा...
बीते 15 जुलाई को चूरू की दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच- 52 पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक से डोडा पोस्त बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच चूरू की सदर थाना पुलिस को सौंपी.
पढ़ें- सीकर में सोना चोरी की नीयत से गोल्ड लोन कंपनी में घुसे चोर, CCTV में कैद वारदात
इसके बाद मामले में अनुसंधान के दौरान मुख्य आरोपी को अजमेर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इसमें कई अहम राज सामने आई. जिसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम ने ढाबे की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले आरोपी अजमेर जिले के बांदनवाड़ा इलाके के गोवलिया गांव निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने रिमांड के दौरान तस्करी नेटवर्क के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी दी.