चूरू. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने किया रोडवेज बसों में निःशुल्क सफर तो वहीं, महिला दिवस पर नवाचार करते हुए रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने बसों में सफर करने वाली महिलाओं को उनकी सुरक्षा और सुगम सफर का भरोसा दिलाते हुए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी.
चूरू जिला मुख्यालय पर रविवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा का लाभ लिया. वही इस बार के अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन को रोडवेज के कर्मचारियों ने खास दिन बनाते हुए नवाचार के तौर पर रोडवेज बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों को उनकी सुरक्षा और उनकी सुगम यात्रा का भरोसा दिलवाते हुए कहा कि आने वाले समय मे जो नई रोडवेज बसे डिपो में आएगी उनमें महिलाओं की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया है.
पढ़ें- चूरू : फाग उत्सव के तहत अनोखी बिंदोरी का हुआ आयोजन
डिपो कर्मचारियो ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाली नई बसों में हर सीट के पास एक पैनिक बटन होगा. जिसका इस्तेमाल महिला यात्री तब कर सकती है जब वह अपने आपको असुरक्षित महसूस करें. ये पैनिक बटन डिपो में बने कंट्रोल रूम में सिग्नल देगा. जिस पर बस की करंट लोकेशन का पता लग जाएगा और महिला यात्री की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की कारवाई की जाएगी.