रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ में 28 वर्षीय महिला के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के मामले में शनिवार को समाज और वार्ड के लोगों ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने डीएसपी कार्यालय पहुंचकर डीएसपी प्यारे लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग रखी.
गौरतलब है कि 11 अगस्त को नगर पालिका कर्मचारी श्रवण कुमार ने कोरोना जांच करवाने की बात कह कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में शुक्रवार को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. मामले में समाज के सैकड़ों लोगों ने जांच कर रहे डीएसपी से नामजद आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ें- बूंदी: चाय बनाने को लेकर दंपती में हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी की पीट-पीट मार डाला
इस दौरान समाज के सैकड़ों लोग डीएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएसपी को सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, रविवार तक यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो समाज के लोग धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिस पर डीएसपी मीणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.