चूरू. जिले के सुजानगढ़ में मासूम के साथ हुई हैवानियत के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर गौ पुत्र सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. साथ ही आरोपी के पुतले का दहन किया और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि गांधी चौक से रवाना हुई रैली में शामिल लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. बस स्टैण्ड पंहुच कर आरोपी के पुतले को जला दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.
पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी
बजरंग दल के जिला संयोजक बबलू बजरंगी और गौ पुत्र सेना के जिला संयोजक विजय मोदी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विहिप के मूलचंद सांखला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, गोविन्द लड़ा, विक्की ढ़ेनवाल, अजित स्वामी, राकेश राव, प्रदीप स्वामी, लालचंद स्वामी, अमित शर्मा, विक्की सामरिया, प्रहलाद भार्गव, राजा भार्गव, पंकज स्वामी, कमल टाक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.