चूरू. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गत शनिवार को सादुलपुर में बाजार बंद को लेकर बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिली (Death threat to Bajrang Dal worker in Churu) है. इस पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया है. राजगढ़ तहसील के बजरंग दल कार्यकर्ता प्रवीण सरदारपुरा को पुलिस ने सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सादुलपुर अशोक कुमार बुटोलिया ने बताया कि सरदारपुरा गांव निवासी प्रवीण कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्रवीण ने बताया कि उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में 1 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की ओर से शहर बंद का आह्वान किया गया था, जिसे व्यापार मंडलों ने भी समर्थन दिया (Sadulpur bandh in protest of Udaipur murder) था. बाजार बंद को लेकर फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपने आपको संपत नेहरा गैंग का आदमी कालू बताया है. फोन पर जान से मारने की धमकी दी.
कॉल के दौरान आरोपी ने प्रवीण को बाजार बंद करवाने को लेकर धमकाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामला दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रवीण को पीएसओ उपलब्ध करवा दिया गया है. पुलिस उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है, जिससे फोन किया गया था. प्रवीण ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले भी सोशल मीडिया पर अन्य कार्यकर्ताओं को भी जान से मारने की धमकियां दी गई थीं. उस समय भी थाने में परिवाद दिया गया था.