चूरू. रतनादेसर गांव के तालाब में युवक-युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है. जहां घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकलवा लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजलदेसर थाना सीओ सालेह मोहम्मद ने बताया कि गांव के तालाब के बाहर युवती की चप्पल पड़ी होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में गोताखोरों की मदद से तलाशी की गई. लेकिन युवती की जगह हमें युवक का शव मिला. साथ ही मौके से युवती का फोन मिला. इसपर गोताखोरों को तालाब में वापस युवती की तलाश के लिए भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को भी बाहर निकाला गया. मृतक युवक की पहचान अभिषेक जांगिड़ (25) निवासी पड़िहारा के रूप में हुई है. वहीं युवती के शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं जानकारी में सामने आया कि युवती रोशनी रत्नादेसर गांव की निवासी है जो रतनगढ़ कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की छात्रा है. फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को प्रेस प्रसंग का मान रही है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
तालाब के पास युवती की चप्पल पड़ी होने पर उतारा था गोताखोरों को तालाब में
दरअसल तालाब के पास युवती की चप्पल पड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने तालाब में गोताखोरों को उतरवाया था. लेकिन पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में युवती के शव की जगह युवक का शव मिला. इसके बाद पुलिस को युवती का मोबाइल फोन मिला. जिसके बाद गौतारखोरों की मदद से युवती की भी तलाश की गई. कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव भी मिल गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.