ETV Bharat / state

चूरू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग - साइकिल क्लब चूरू

चूरू में मंगलवार को साइकिल क्लब चूरू ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर शहर में एक साइकिल रैली का आयोजन किया. इस साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को साइकिलिंग के प्रति आकर्षित करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नो व्हीकल डे को अपनाना था.

चूरू की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
चूरू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:32 PM IST

चूरू. जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल क्लब चूरू की ओर से शहर में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. युवा दिवस पर इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिलिंग के प्रति आकर्षित करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नो व्हीकल डे को अपनाना था.

रैली को जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सेहत के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिलिंग करनी चाहिए.

चूरू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

पढ़ें- चूरू में मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर इस समयावधि के दौरान पतंगबाजी पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

रैली के संयोजक डॉ. जेबी खान ने बताया कि रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन, धर्म स्तूप, गढ़ चौराहा, सुभाष चौक, पंखा सर्किल होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. इस अवसर पर लेडी पेट्रोलिंग पुलिस में कार्यरत 12 महिला कांस्टेबल को शहर में बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए सम्मानित किया गया. युवा दिवस पर आयोजित हुई इस साइकिल रैली में एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता, स्काउट गाइड और साइकिल क्लब के सदस्यों सहित साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया.

चूरू. जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल क्लब चूरू की ओर से शहर में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. युवा दिवस पर इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिलिंग के प्रति आकर्षित करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नो व्हीकल डे को अपनाना था.

रैली को जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सेहत के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिलिंग करनी चाहिए.

चूरू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

पढ़ें- चूरू में मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर इस समयावधि के दौरान पतंगबाजी पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

रैली के संयोजक डॉ. जेबी खान ने बताया कि रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन, धर्म स्तूप, गढ़ चौराहा, सुभाष चौक, पंखा सर्किल होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. इस अवसर पर लेडी पेट्रोलिंग पुलिस में कार्यरत 12 महिला कांस्टेबल को शहर में बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए सम्मानित किया गया. युवा दिवस पर आयोजित हुई इस साइकिल रैली में एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता, स्काउट गाइड और साइकिल क्लब के सदस्यों सहित साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.