ETV Bharat / state

चूरू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी को लेकर भाजपा का ज्ञापन - चुरू समाचार

चूरू में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई है. इसको लेकर फसलों की गिरदावरी करवाने और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर भाजपा ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Crop damage due to hail storm
चूरू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी को लेकर भाजपा का ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:24 PM IST

चूरू. जिले में दो दिन तक हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है. बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एडीएम बलदेव शर्मा को ज्ञापन दिया.

ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा और निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में दिया गया. एडीएम बलदेव शर्मा ने खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने और गिरदावरी दिलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दौलत तंवर और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष बिमला गढ़वाल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

चूरू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी को लेकर भाजपा का ज्ञापन

भाजपा नेताओं का कहना है कि चूरू जिले के 50 गांवों में फसल को नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से इन गांवों में सरसों, गेहूं, मैथी, जौ, ईसबगोल, तारामीरा और ग्वारपाठा सहित कई फसलें नष्ट हो गई है. ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों की तहसीलवार सूची एडीएम को सौंपी गई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि शीघ्र ही गिरदावरी शुरू नहीं करवाई गई और किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बड़ी बहन कुंड में गिरी तो बचाने के लिए छोटी बहन कूद पड़ी, दोनों की हुई डूबने से मौत

भाजपा नेताओं का कहना है कि उन्होंने गांव का दौरा किया है और अभी तक के प्रशासन प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंचा है. चूरू विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विधानसभा में प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग रखी है.

चूरू. जिले में दो दिन तक हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है. बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एडीएम बलदेव शर्मा को ज्ञापन दिया.

ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा और निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में दिया गया. एडीएम बलदेव शर्मा ने खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने और गिरदावरी दिलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दौलत तंवर और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष बिमला गढ़वाल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

चूरू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी को लेकर भाजपा का ज्ञापन

भाजपा नेताओं का कहना है कि चूरू जिले के 50 गांवों में फसल को नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से इन गांवों में सरसों, गेहूं, मैथी, जौ, ईसबगोल, तारामीरा और ग्वारपाठा सहित कई फसलें नष्ट हो गई है. ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों की तहसीलवार सूची एडीएम को सौंपी गई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि शीघ्र ही गिरदावरी शुरू नहीं करवाई गई और किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बड़ी बहन कुंड में गिरी तो बचाने के लिए छोटी बहन कूद पड़ी, दोनों की हुई डूबने से मौत

भाजपा नेताओं का कहना है कि उन्होंने गांव का दौरा किया है और अभी तक के प्रशासन प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंचा है. चूरू विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विधानसभा में प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.