ETV Bharat / state

Churu: श्री सिद्ध पीठ सालासर बालाजी मंदिर में आने से पहले श्रद्धालु पढ़ ले यह जरूरी खबर! - बालाजी मन्दिर प्रबन्ध कमेटी सालासर

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर चूरू के सिद्ध पीठ सालासार बालाजी धाम आने वाले दर्शनार्थियों के लिए नए निर्देश (Corona Guideline issued For Devotees Of Churu Salsar Balaji ) जारी किए गए हैं. इसके तहत कोविड को लेकर नई पाबंदियां लगाई गई हैं. श्रद्धालुओं को चढ़ावे का सामान ले जाने पर बैन लगा दिया गया है.

Corona Guideline issued For Devotees Of Churu Salsar Balaji
भगवान के दर्शन गाइडलाइन के साथ
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:31 PM IST

चूरू. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है. राजस्थान में संक्रमण की दर तेज गति से बढ़ रही है. इसे देखते हुए चूरू के सिद्ध पीठ सालासार बालाजी धाम में भी सख्त (Corona Guideline issued For Devotees Of Churu Salsar Balaji ) दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सालासर में बालाजी मन्दिर प्रबन्ध कमेटी सालासर की ओर से सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के साथ ही कुछ और पाबंदियां लगाई (guideline On corona In Salasar Dham) है. जिसमें रविवार को वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए मन्दिर में दर्शन बंद रहेंगे.

पढ़ें-New Corona Guideline In Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी..गृह विभाग ने जारी किया एसओपी

मासिक पूर्णिमा के अवसर 17 जनवरी को भी बालाजी मन्दिर यात्री दर्शनार्थ बन्द रहेगा. दर्शनार्थियों का मन्दिर में प्रसाद, फूल माला, नारियल, ध्वजा लेकर आना वर्जित रहेगा. साथ ही कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाण-पत्र या 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही दर्शन कराए जाएंगे.

बिना प्रमाण-पत्र एवं बिना मास्क के दर्शन के लिए कतार में नहीं लगने दिया जाएगा. दर्शन से पूर्व श्रद्धालुओं को अपने हाथों को सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा.

Corona Guideline For Salasar Dham
सालासर बालाजी धाम आने से पहले पढ़ें ये खबर

श्रद्धालुओं का लगता है मेला

बता दें कि श्री सिद्ध पीठ सालासर बालाजी मंदिर में ढोकला गाने देश विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा फैसला (guideline On corona In Salasar Dham) लिया है.मंदिर में पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते रहे हैं.

चूरू. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है. राजस्थान में संक्रमण की दर तेज गति से बढ़ रही है. इसे देखते हुए चूरू के सिद्ध पीठ सालासार बालाजी धाम में भी सख्त (Corona Guideline issued For Devotees Of Churu Salsar Balaji ) दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सालासर में बालाजी मन्दिर प्रबन्ध कमेटी सालासर की ओर से सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के साथ ही कुछ और पाबंदियां लगाई (guideline On corona In Salasar Dham) है. जिसमें रविवार को वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए मन्दिर में दर्शन बंद रहेंगे.

पढ़ें-New Corona Guideline In Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी..गृह विभाग ने जारी किया एसओपी

मासिक पूर्णिमा के अवसर 17 जनवरी को भी बालाजी मन्दिर यात्री दर्शनार्थ बन्द रहेगा. दर्शनार्थियों का मन्दिर में प्रसाद, फूल माला, नारियल, ध्वजा लेकर आना वर्जित रहेगा. साथ ही कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाण-पत्र या 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही दर्शन कराए जाएंगे.

बिना प्रमाण-पत्र एवं बिना मास्क के दर्शन के लिए कतार में नहीं लगने दिया जाएगा. दर्शन से पूर्व श्रद्धालुओं को अपने हाथों को सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा.

Corona Guideline For Salasar Dham
सालासर बालाजी धाम आने से पहले पढ़ें ये खबर

श्रद्धालुओं का लगता है मेला

बता दें कि श्री सिद्ध पीठ सालासर बालाजी मंदिर में ढोकला गाने देश विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा फैसला (guideline On corona In Salasar Dham) लिया है.मंदिर में पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.