ETV Bharat / state

चुरू : सर्दी ने एक बार फिर दिखाए अपने तेवर... मौसम ने खाई अचानक पलटी

चूरू. जिले में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दी है. शनिवार के तापमान की बात करें तो तापमान 1.4 डिग्री देखा गया है जो कि जमाव बिंदु के करीब है. प्रदेश भर के साथ-साथ जिले में भी सर्दी के सितम के कारण ठिठुरन बढ़ी है.

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Feb 9, 2019, 1:00 PM IST

मौसम ने खाई अचानक पलटी

मौसम केंद्र ने शनिवार का तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया है. पिछले कुछ दिनों से आमजन को जहां सर्दी से राहत थी और दिनभर खिलती तेज धूप से आमजन को राहत महसूस हो रही थी, लेकिन अचानक मौसम ने पलटी खाई और सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया. आलम यह है कि लोगों को सुबह से ही अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

मौसम ने खाई अचानक पलटी
undefined


गिरते तापमान से हर कोई आहत हैं. लोग सुबह देर से घरों से निकलने को मजबूर हैं तो वहीं बढ़ती सर्दी से शाम जल्दी ही घरों की ओर लौट जाते हैं.

मौसम ने खाई अचानक पलटी

undefined
अचानक गिरे इस तापमान की वजह पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने को माना जा रहा है. मौसम वेज्ञानिको का मानना है कि अगले कुछ दिन और जिले के लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. दिन भर चलने वाली बर्फीली हवाएं भी गिरते हुए तापमान में कहर बरपा रही है जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम ने खाई अचानक पलटी
undefined

मौसम केंद्र ने शनिवार का तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया है. पिछले कुछ दिनों से आमजन को जहां सर्दी से राहत थी और दिनभर खिलती तेज धूप से आमजन को राहत महसूस हो रही थी, लेकिन अचानक मौसम ने पलटी खाई और सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया. आलम यह है कि लोगों को सुबह से ही अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

मौसम ने खाई अचानक पलटी
undefined


गिरते तापमान से हर कोई आहत हैं. लोग सुबह देर से घरों से निकलने को मजबूर हैं तो वहीं बढ़ती सर्दी से शाम जल्दी ही घरों की ओर लौट जाते हैं.

मौसम ने खाई अचानक पलटी

undefined
अचानक गिरे इस तापमान की वजह पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने को माना जा रहा है. मौसम वेज्ञानिको का मानना है कि अगले कुछ दिन और जिले के लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. दिन भर चलने वाली बर्फीली हवाएं भी गिरते हुए तापमान में कहर बरपा रही है जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम ने खाई अचानक पलटी
undefined
Intro:चूरू_जिले में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दी है और आज का तापमान लुढकर 1.4डिग्री पर पहुँच गया है तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ी है और आमजन को एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ है


Body:चूरू मौसम केंद्र ने आज का तापमान 1.4डिग्री दर्ज किया है पिछले कुछ दिनों से आमजन को जहाँ सर्दी से राहत थी और दीनभर खिलती तेज धूप से आमजन अपने आप को राहत मह्सुश करवा रहा था लेकिन अचानक गिरे इस तापमान ने फिर से लोगो को अलाव के सहारे रहने को मजबूर कर दिया है। गिरते तापमान से हर कोई आहत हैं सुबह देर से घरों से निकलने को मजबूर हैं लोग वही बढ़ती सर्दी से शाम जल्दी ही घरों की और हो जाते हैं लोग और घरों में कंबल रजाई में दुबक सर्दी से बचाव करने को हैं मजबूर


Conclusion:अचानक गिरे इस तापमान की वजह पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने को माना जा रहा है और मौसम वेज्ञानिको का मानना है कि अगले कुछ दिन और जिले के लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलती दिख रही है गिरते तापमान से जिले के लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है। और दिन भर चलने वाली बर्फीली हवाएं भी गिरते हुए तापमान में कहर बरपा रही है जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
Last Updated : Feb 9, 2019, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.