रतनगढ़ (चूरू). यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूरू निकाय चुनाव प्रभारी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चूरू सचिव डॉ. राजेंद्र मुंड को काले झंडे दिखाए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपने चहेतों को टिकट बांटे हैं और भाजपा के साथ सांठगांठ की है.
क्या है पूरा मामला
निकाय चुनाव प्रभारी डॉ. राजेंद्र मुंड जयपुर से बीकानेर जा रहे थे. संगम चौराहे पर कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह रायका के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाए. कार्यकर्ता निकाय चुनाव में टिकट कटने का विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी पर भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें: शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में दो शिक्षक बिना मास्क मिले, दोनों एपीओ, प्रधानाचार्य को नोटिस
कार्यकर्ताओं ने कहा कि चूरू निकाय चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सांठगांठ कर टिकट बांटे हैं. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या की गई है. राजेंद्र मुंड ने नाराज कार्यकर्ताओं से बात की. मुंड ने कहा कि चुनावों में जब टिकट के 5 दावेदार होते हैं तो केवल एक ही को टिकट दिया जा सकता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात कही.
झालावाड़ में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के पूर्व पार्षदों में नाराजगी
झालावाड़ नगर परिषद के 9 पूर्व कांग्रेसी पार्षदों ने टिकट वितरण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पर्यवेक्षक व प्रभारी पर आरएसएस और बीजेपी के लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया है.