चूरू. पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश से पंजाब यह नशे की खेप ले जा रहे थे.
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की गई. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त अवैध डोडा अफीम की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- झालावाड़: पुलिस ने 1.720 किलो अफीम के साथ दो लोग गिरफ्तार, तीन मोबाइल और बाइक बरामद
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एनएच 52 पर जब नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक तलाशी ली. ट्रक से 187 किलो अवैध डोडा पोस्त और 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने तस्कर भूपेंद्र सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच सदर थाना पुलिस को सौंप दी है. अनुसंधान अधिकारी अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशे की खेप मध्य प्रदेश से कहां से लाए थे और पंजाब किसे देने जा रहे थे.