चूरू. आमजन व पुलिस के लिए अब तक सिरदर्द बने अंतरजिला चोर गिरोह का चूरू पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के कई दिनों के प्रयासों के बाद गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े (Churu police arrested four members) हैं. गिरफ्तार आरोपी कई थानों के वांछित हैं, जिन पर पुलिस पर फायरिंग, पॉक्सो, हत्या के प्रयास, चोरी व लूट आदि के मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी बचने के लिए नदी के किनारे रहते थे, घरों के आस-पास बिजली के तार लगा रखे थे. चोरों का मुखबिर तंत्र इतना फैला हुआ था कि पुलिस के आने की सूचना पहले ही इन तक पहुंच जाती थी. ऐसे में मौके से फरार हो जाते थे. एक बार आरोपियों के घर दबिश के दौरान एक पुलिसकर्मी करंट की चपेट में भी आ गया था. सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने योजना तैयार कर एएसपी चूरू नरेन्द्र मीणा, सीओ सिटी ममता सारस्वत व सीओ रतनगढ़ हिमांशु शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया.
पढ़े:नागौर पुलिस के हत्थे चढ़े आनंदपाल गैंग से जुड़े 5 बदमाश, सट्टा व्यापारी के घर की थी फायरिंग
इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुमेर सिंह मीणा, पप्पू उर्फ धर्मपाल मीणा, राजू उर्फ राजिया मीणा, व अनिल उर्फ गट्टू मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहनाली बड़ी, रामदेवरा व रतनगढ़ में चोरी की एक के बाद एक मामले दर्ज हुए. निरीक्षण में सामने आया कि एक ही गिरोह के लोग हैं, जिन्होंने वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी नहीं होने के कारण फुटेज नहीं मिल रहे थे. चोरी के तरीके को देखा, जिसमें सामने आया कि चोर रात के समय रैकी करते हैं, इसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं. रैकी के लिए चोरी की गाडिय़ां काम लेते थे.
शातिर किस्म के हैं आरोपीः एसपी ने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि आरोपी शातिर चोर हैं. इसमें एक आरोपी धर्मपाल जयपुर जिले के कालाडेरा में पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका है. पुलिस ने आरोपियों की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली. लगातार नजर बनाए रखी. उन्होंने बताया कि शातिरों के घरों के आस-पास पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात भी किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.