तारानगर (चूरू). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. पुलिस और प्रशासन पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. इसी क्रम में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए जिले की तारानगर थाना पुलिस ने गांधीगिरी का तरीका अपनाया है.
तारानगर पुलिस अनावश्यक काम के चलते घर से निकलने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर घर पर रहने की हिदायत दे रही है. तारानगर पुलिस ने सात्यूं सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, पुलिस थाना के आगे और चूरू चैराहे पर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर बल प्रयोग करने के बजाय गुलाब का फूल भेंट कर रही है.
पढ़ें- झालावाड़: भाजपा ने जिला प्रशासन को डोनेट किए 5 हजार मास्क
गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह नाके लगाकर कड़ी घूप में अपने जवानों को तैनात कर रखा है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हमारी टीम पूरे तारानगर क्षेत्र में घूम-घूम कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दे रही है. वहीं शनिवार को गूलाब का फूल देकर समझाइश भी की गई, ताकि इस महामारी पर अतिशीघ्र जीत हासिल की जा सके.