चूरू. नगर परिषद की टीम की ओर से बुधवार की दोपहर शहर के मुख्य बाजारों से पॉलीथिन में सामान बेचने वाले दुकानदारों और थोक में पॉलीथिन बेचने वाले विक्रेता से करीब दो क्विंटल से ज्यादा पॉलीथिन की थैलियां जप्त की गई.
नगर परिषद की इस कार्रवाई के दौरान ही जिला कलेक्ट्रेट संदेश नायक ने उपखंड अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को कहा है कि वे शहर को साफ सुथरा और पॉलीथिन मुक्त बनाए. इसको लेकर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बता दें कि कलेक्टर संदेश नायक ने पिछले दिनों जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सालासर को पॉलीथिन मुक्त करने के निर्देश दिए थे. नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो आगे आने वाले दिनों में शहर में पॉलीथिन में सामान बेचने वाले और थोक विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी. इसको लेकर नगर परिषद की टीम ने कार्ययोजना तैयार कर ली है.
नगर परिषद के सहायक अभियंता भरत गौड़ का कहना है कि आयुक्त अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में शहर की विभिन्न दुकानों पर पॉलीथिन में सामान बेचने वाले और रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.