चूरू. ऑपरेशन आशा के तहत मानव तस्कर विरोधी यूनिट टीम और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के सुभाष चौक से बालश्रम करते दो बच्चों को मुक्त करवाया. ऑपरेशन आशा के तहत टीम ने मंगलवार को यह तीसरी कार्रवाई की.
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को ऑपरेशन आशा के तहत मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के सुभाष चौक से बालश्रम करते दो बच्चों को मुक्त करवाया. मानव तस्कर विरोधी यूनिट टीम ने सादी वर्दी में चाय की दुकान पर दबिश दे इस कारवाई को अंजाम दिया. आरोपी दुकानदार इन मासूमों से ग्राहकों को चाय देने के साथ-साथ अन्य बालश्रम करवा रहे थे. टीम ने कारवाई कर आरोपी दोनों दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है.
पढ़ेंः चूरू में बहू ने सास पर किया ईंट से हमला
टीम ने दोनों बालकों को चूरु बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां बाल कल्याण समिति की तरफ से बालकों की काउंसलिंग की गई. टीम ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ बाल प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 3, 7, 11, 14 जेजे एक्ट 2015 की धारा 79 और आईपीसी की धारा 374 के तहत मामला दर्ज करवाया है. आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से शुरू हुआ यह अभियान 15 नवम्बर तक चलेगा. चूरू में इस अभियान के तहत मंगलवार को यह तीसरी कार्रवाई है.