चूरू. संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने सोमवार को चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज में मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त ने सुरक्षा सहित स्ट्रांग रूम आदि का अवलोकन किया और संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों से तैयारियों का फीडबैक लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर संदेश नायक, एडीएम रामरतन सोकरिया, उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर सहित पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
वहीं, निरीक्षण के बाद संभागीय आयुक्त ने तैयारियों को लेकर संतुष्टि जाहिर करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का यहां पालन किया जा रहा है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम को रखा गया है और सीसीटीवी कैमरे के जरिए हर गतिविधी पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें की 10 दिन बाद चूरू लोकसभा सीट की आठ विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 19 हजार 916 मतदाताओं का फैसला 23 मई को सुनाया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन की तैयारियां भी परवान पर है. मतगणना स्थल परिसर में आइटीबीपी, आरएसी और पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात हैं. परिसर में लगे 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जा रही है.
लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं के लिए 8 मतगणना कक्ष होंगे. निर्वाचन क्षेत्र सादुलपुर के 18 राउंड, तारानगर के 20 राउंड, सरदारशहर के 21 राउंड, चूरू के 17 राउंड, रतनगढ़ के 18 राउंड, सुजानगढ़ के 20 राउंड, नोहर के 19 और भादरा के 18 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना स्थल पर 15 15 टेबलों पर विधानसभा क्षेत्र वाइज मतों की गणना होगी . पोस्टल बैलेट के मतपत्रों और ईटीपीबीएस के मतों की गणना के लिए 18 टेबलों पर मतगणना की व्यवस्था की गई है.