ETV Bharat / state

स्नेकमैन विनोद की कोबरा के काटने से मौत, देखिए रेस्क्यू और मौत का लाइव VIDEO - Rajasthan Hindi News

चूरू के सरदारशहर के सर्प प्रेमी विनोद तिवाड़ी की कोबरा के काटने से शनिवार को मौत (Rescuer Dies by snake Bite in Churu) हो गई. कोबरा ने रेस्क्यू के दौरान विनोद के अंगुली पर काट लिया था. जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

सर्प प्रेमी विनोद की कोबरा के काटने से मौत
सर्प प्रेमी विनोद की कोबरा के काटने से मौत
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:09 PM IST

चूरू. सरदारशहर के सर्प मित्र विनोद तिवाड़ी की कोबरा के काटने से मौत हो गई. शनिवार को एक कोबरा ने रेस्क्यू के (Snake catcher Vinod Tiwari dies by Cobra Bite) दौरान सर्प मित्र विनोद तिवारी की अंगुली पर काट लिया था. जिससे मौके पर ही विनोद का निधन हो गया. सर्प काटने का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

विनोद सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का कार्य लगभग 20 वर्षों से कर रहे थे. उन्हें सांपों को पकड़ने में महारत हासिल थी. इन्होंने एक साथ पांच-पांच ब्लैक कोबरा जैसे जहरीले सांपों को काबू किया था. वे सांप, गोह, गोहिरे को मारने नहीं देते थे, बल्कि इन्हें बचाने के लिए स्वयं पहुंच जाते थे. आसानी से इन जानवारों को पकड़कर जंगल में छोड़ देते थे. विनोद तिवाड़ी जीवीएम संस्थान में नौकरी करते थे. जब भी कहीं से सर्प निकलने की सूचना मिलती तो तत्काल वहां पहुंचते थे और उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ देते थे.

स्नेकमैन विनोद की कोबरा के काटने से मौत

पढ़ें. 15 साल में 2 हजार से ज्यादा सांप पकड़ने वाले स्नैक कैचर गजेंद्र की सर्पदंश से ही मौत

पढ़ें. राजस्थान की विषकन्या : 34 बार सांप ने काटा फिर इतनी हो गई 'जहरीली' कि अंतिम दफा 'कोबरा' ही खो बैठा सुध-बुध

सांपों का उपचार करते थे विनोद: बताया जाता है कि सांप के रेस्क्यू से लेकर जंगल में छोड़ने तक विनोद तिवाड़ी पानी तक नहीं (Rescuer Dies by snake Bite in Churu) पीते थे. इसका कारण यह था कि जिस जानवर को पकड़ा है उसे बिना देरी किए छोड़ना है. स्वयं पानी नहीं पीएंगे तो उसकी पीड़ा का अंदाजा रहेगा. वे घायल सांपों का उपचार भी करते थे. सांपों को कई दिनों तक खुले में अपने घर पर रखते थे और मरहम-पट्टी किया करते थे. इनको कई बार सांपों ने काटा है. मगर हर सांप जहरीला नहीं होता. इनका मानना था कि सांप किसी व्यक्ति विशेष से खतरा महसूर होने पर अपनी जीवन रक्षा के लिए काटते हैं.

शनिवार को सांप पकड़ने गए थे: विनोद तिवाड़ी शनिवार को श्रीराम मंदिर के पास रखे कचरा पात्र के नीचे सांप होने की सूचना मिलने (Snake Rescuer Died in Churu) पर उसे पकड़ने गए थे. उन्होंने उसे सहजता से काबू कर लिया था. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि थैले में डालने के दौरान सांप विनोद के हाथ पर काट लेता है. इसपर विनोद तिवाड़ी थैले को बंद कर, अंगुली को चूस कर विष बाहर निकालने का प्रयास करते हैं. इसके बाद वे पास ही लोक देवता महाराज की गोगामेड़ी पर जाते हैं और वहां मथा टेकते हैं. इस दौरान उनका जी घबराने लगता है. पास में मौजूद लोग उन्हें संभालते हैं. सूचना पर उनके परिजने उन्हें अस्पताल ले जाते हैं. मगर तब तक विनोद की मौत हो चुकी थी. रविवार को उनके निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई.

चूरू. सरदारशहर के सर्प मित्र विनोद तिवाड़ी की कोबरा के काटने से मौत हो गई. शनिवार को एक कोबरा ने रेस्क्यू के (Snake catcher Vinod Tiwari dies by Cobra Bite) दौरान सर्प मित्र विनोद तिवारी की अंगुली पर काट लिया था. जिससे मौके पर ही विनोद का निधन हो गया. सर्प काटने का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

विनोद सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का कार्य लगभग 20 वर्षों से कर रहे थे. उन्हें सांपों को पकड़ने में महारत हासिल थी. इन्होंने एक साथ पांच-पांच ब्लैक कोबरा जैसे जहरीले सांपों को काबू किया था. वे सांप, गोह, गोहिरे को मारने नहीं देते थे, बल्कि इन्हें बचाने के लिए स्वयं पहुंच जाते थे. आसानी से इन जानवारों को पकड़कर जंगल में छोड़ देते थे. विनोद तिवाड़ी जीवीएम संस्थान में नौकरी करते थे. जब भी कहीं से सर्प निकलने की सूचना मिलती तो तत्काल वहां पहुंचते थे और उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ देते थे.

स्नेकमैन विनोद की कोबरा के काटने से मौत

पढ़ें. 15 साल में 2 हजार से ज्यादा सांप पकड़ने वाले स्नैक कैचर गजेंद्र की सर्पदंश से ही मौत

पढ़ें. राजस्थान की विषकन्या : 34 बार सांप ने काटा फिर इतनी हो गई 'जहरीली' कि अंतिम दफा 'कोबरा' ही खो बैठा सुध-बुध

सांपों का उपचार करते थे विनोद: बताया जाता है कि सांप के रेस्क्यू से लेकर जंगल में छोड़ने तक विनोद तिवाड़ी पानी तक नहीं (Rescuer Dies by snake Bite in Churu) पीते थे. इसका कारण यह था कि जिस जानवर को पकड़ा है उसे बिना देरी किए छोड़ना है. स्वयं पानी नहीं पीएंगे तो उसकी पीड़ा का अंदाजा रहेगा. वे घायल सांपों का उपचार भी करते थे. सांपों को कई दिनों तक खुले में अपने घर पर रखते थे और मरहम-पट्टी किया करते थे. इनको कई बार सांपों ने काटा है. मगर हर सांप जहरीला नहीं होता. इनका मानना था कि सांप किसी व्यक्ति विशेष से खतरा महसूर होने पर अपनी जीवन रक्षा के लिए काटते हैं.

शनिवार को सांप पकड़ने गए थे: विनोद तिवाड़ी शनिवार को श्रीराम मंदिर के पास रखे कचरा पात्र के नीचे सांप होने की सूचना मिलने (Snake Rescuer Died in Churu) पर उसे पकड़ने गए थे. उन्होंने उसे सहजता से काबू कर लिया था. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि थैले में डालने के दौरान सांप विनोद के हाथ पर काट लेता है. इसपर विनोद तिवाड़ी थैले को बंद कर, अंगुली को चूस कर विष बाहर निकालने का प्रयास करते हैं. इसके बाद वे पास ही लोक देवता महाराज की गोगामेड़ी पर जाते हैं और वहां मथा टेकते हैं. इस दौरान उनका जी घबराने लगता है. पास में मौजूद लोग उन्हें संभालते हैं. सूचना पर उनके परिजने उन्हें अस्पताल ले जाते हैं. मगर तब तक विनोद की मौत हो चुकी थी. रविवार को उनके निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.