चूरू. जिले के गांव अभयपुरा में एक युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
तारानगर के अभय पुरा गांव का रहने वाले सुनील ने रविवार फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन शुरूआती जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मृतक सुनील 2 बच्चों का पिता है. सुनील ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
तारानगर थाना पुलिस ने बताया कि तहसील के अभयपुरा गांव के सुनील का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला. जिसके शव को आस पड़ोस के लोगों की सहायता से फंदे से उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा उन्हें शव सुपुर्द कर दिया गया. बहरहाल पूरे मामले की हर एक पहलू से जांच जारी है.
पढ़ें- नागौर: गोरेरा गांव में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, हिरासत में आरोपी
बता दें कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद से जिले में अचानक खुदकुशी के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है. जिसकी वजह आर्थिक तंगी, अवसाद जैसी अनेको वजह हैं, तो खुदकुशी के इन मामलों में अधिकतर व्यक्तियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच रही है.