चूरू. जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, गुरुवार को इसकी बानगी जिले की सरदारशहर तहसील में देखने को मिली. दिनदहाड़े दो से तीन अज्ञात बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्मी स्टाइल में आए और एक बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे गोलियों से छलनी कर फरार हो गए. लहूलुहान अवस्था में बीजेपी नेता भीम सारण को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बीजेपी नेता पर हुए दिनदहाड़े हमले के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है. जानकारी अनुसार जिस वक्त भीम सारण पर हमला हुआ, वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर बुकलसर छोटा गांव आए हुए थे. भाजपा नेता पर हुए इस जानलेवा हमले में जिले के कई हिस्ट्रीशीटरों के नाम सामने आ रहे है. वहीं भाजपा नेता पर हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
पढ़ें: सीकर में ऑनर किलिंग: प्रेमी-युगल की हत्या कर शव पहाड़ियों में फेंका, 2 दिन पहले हुआ था अपहरण
बता दें कि भाजपा नेता भीम सारण के भाई की पत्नी वर्तमान में गांव गाजूसर की सरपंच है. इससे पहले भी भीम सारण पर कई बार जानलेवा हमला हुआ था. वहीं कस्बे में भाजपा नेता की गोली मार हत्या की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई.
सरदारशहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवा दी और मृतक भीम सारण के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. लेकिन बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा नेता भीम सारण के समर्थक मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए है.