तारानगर (चूरू). जिले के तारानगर उपखंड में रविवार को पीसीसी सदस्य पुष्करदत्त इन्दौरिया, साहवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष जयचन्द शर्मा और तारानगर ब्लाॅक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण ने प्रेस वार्ता में स्थानीय भाजपा द्वारा लगाय गये आरोपों का खण्डन करते हुए कहा, कि भाजपा के पार्षद राकेश जांगीड़ ने जो आरोप लगाये है वो बेबुनियाद है.
विधायक बुडानियां ने राहत सामग्री राशन सामान उन गांवो में भी भेजा है जहां पर कांग्रेस को कम वोट मिले है. किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया, उक्त राहत राशन सामान जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी और अन्य सरकारी कर्मचारीयों की देखरेख में गरीब, असहाय और जरूरतमंदो की सूची बनाकर वितरीत किया जा रहा है.
पढ़ेंः कोटा में कोरोना के नए 3 पॉजिटिव केस, प्रताप नगर और इंद्रा मार्केट में भी पहुंचा संक्रमण
पुष्करदत्त इन्दौरिया ने कहा, कि भाजपा ने तो परिंदों के पर तक अपना नाम और फोटो लगाया है, भाजपा ने जब राशन सामग्री का वितरण किया तो भी अपने नाम छपवाकर ही वितरीत किया था, इस विश्वव्यापी महामारी कोरोना वाइरस के समय स्थानीय भाजपा के लोग ओछी राजनीति कर रहे है जो गलत है. वहीं, कांग्रेस साहवा ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद शर्मा और शहर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण सहारण ने भाजपा स्थानीय नेताओं द्वारा लगाये आरोप निराधार है, जिनका कोई अर्थ नही निकलता.