ETV Bharat / state

चूरू में बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महके तपते धोरे, 40 पार वाला तापमान पहुंचा 24 पर - राजस्थान में बारिश

चूरू में बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव आया है. जहां 40 डिग्री के पार रहने वाला तापमान 24 डिग्री पर पहुंच गए हैं. भीषण गर्मी से राहत के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया. बुधवार को 9.3 mm बारिश दर्ज की गई है. वहीं, शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया.

चूरू में बारिश, rain in churu
चूरू में बारिश से 40 पार वाला तापमान पहुंचा 24 पर
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:58 PM IST

चूरू. जून माह में भीषण गर्मी से तपने वाले रेतीले धोरे बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महकने लगे है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जिले में बदले मौसम के मिजाज के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन पहले तक जहां भीषण गर्मी ने बेहाल कर रखा था तो पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी में सर्दी का एहसास करा दिया.

पढ़ेंः अजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर, दीवार ढहने से पांच लोग हुए घायल

उत्तरी दिशा से आयी मंगलवार रात को रेतीली आंधी के बाद हुए मौसम में बदलाव के बाद पिछले दो दिनों से यहां दिन की शुरुआत बारिश के साथ ही हो रही है. बुधवार को भी दिनभर रुक रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहा. दो दिनों में हुए मौसम के बदलाव के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है और अधिकतम तापमान यहां 24.6 डिग्री दर्ज हुआ है. 31 मई तक यहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर और 45 डिग्री के करीब बना हुआ था.

पढ़ेंः विधायक मेवाराम जैन ने PM Narendra Modi से की Corona Vaccine उपलब्ध करवाने की मांग

वहीं, एक जून को बारिश के बाद यहां का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया और दो जून को यहां का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक यहां 9.3 mm बारिश दर्ज की गयी. दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जिला मुख्यालय के कई इलाकों में सड़के दरिया बन गयी. कलेक्ट्रेट सहित उसके आसपास के इलाकों सहित शहर के कई निचले इलाकों में भरे पानी के चलते लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

चूरू. जून माह में भीषण गर्मी से तपने वाले रेतीले धोरे बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महकने लगे है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जिले में बदले मौसम के मिजाज के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन पहले तक जहां भीषण गर्मी ने बेहाल कर रखा था तो पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी में सर्दी का एहसास करा दिया.

पढ़ेंः अजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर, दीवार ढहने से पांच लोग हुए घायल

उत्तरी दिशा से आयी मंगलवार रात को रेतीली आंधी के बाद हुए मौसम में बदलाव के बाद पिछले दो दिनों से यहां दिन की शुरुआत बारिश के साथ ही हो रही है. बुधवार को भी दिनभर रुक रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहा. दो दिनों में हुए मौसम के बदलाव के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है और अधिकतम तापमान यहां 24.6 डिग्री दर्ज हुआ है. 31 मई तक यहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर और 45 डिग्री के करीब बना हुआ था.

पढ़ेंः विधायक मेवाराम जैन ने PM Narendra Modi से की Corona Vaccine उपलब्ध करवाने की मांग

वहीं, एक जून को बारिश के बाद यहां का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया और दो जून को यहां का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक यहां 9.3 mm बारिश दर्ज की गयी. दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जिला मुख्यालय के कई इलाकों में सड़के दरिया बन गयी. कलेक्ट्रेट सहित उसके आसपास के इलाकों सहित शहर के कई निचले इलाकों में भरे पानी के चलते लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.