चूरू. जिला पुलिस ने मिलावटी डीजल बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से अवैध डीजल व महंगे केमिकल से भरे 14 ड्रम भी जब्त (Illegal diesel seized in Churu) किए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम औमकार ब्राहम्ण है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक डी आनंद के निर्देश पर अवैध डीजल बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने लादडिया बस स्टैंड के पास टीनशेड के नीचे मिलावटी डीजल बेचते एक जने को गिरफ्तार किया है. सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि मामले में यूपी निवासी औमकार ब्राहम्ण (55) को गिरफ्तार किया गया है. मौके से पुलिस ने अवैध डीजल व महंगे केमिकल से भरे 14 ड्रम भी जब्त किए हैं.
पढ़ें: इंडियन ऑयल का लोगो लगाकर मिलावटी डीजल का परिवहन करते 4 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आरोपी ने बड़े उद्यौगिक क्षेत्र में केमिकल सप्लाई करने वाले ट्रक चालकों से सांठगांठ कर रखी थी. ट्रक चालक सप्लाई करने से पहले आरोपी के बनाए गोदाम पर पहुंचते थे. उसने गोदाम में एक ऐसा कम्पार्टमेंट बना रखा था, जहां पर पूरा ट्रक खड़ा हो सकता था. लेकिन बाहर से किसी को दिखाई नहीं देता था. यहां पर ड्रमों में केमिकल खाली करते थे, जिनसे आरोपी मिलावटी डीजल बनाने का काम करता था. आरोपी वाहन चालकों व आस-पास वालों को सस्ते दामों में मिलावटी डीजल के अलावा केमिकल की सप्लाई करता था.
पढ़ें: दो हजार लीटर मिलावटी डीजल से भरे 'चलते-फिरते' पेट्रोल पंप को पुलिस ने किया जब्त
सादुलपुर पुलिस ने पूर्व में चार-पांच बार अवैध डीजल बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की है. वहीं पेट्रोल पम्प संचालकों की ओर से भी इस बारे में प्रशासन को शिकायतें की जा चुकी हैं. हालत यह है कि कई गांवों में अवैध व मिलावटी डीजल की बिक्री हो रही है.