ETV Bharat / state

चूरू : अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज - आरोपी गिरफ्तार

चूरू में कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया जा चुका है. कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

Churu News, illegal weapon, आरोपी गिरफ्तार
चूरू में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 7:42 PM IST

चूरू. जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के होने वाले चुनाव से पहले एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिलेभर में अवैध हथियारों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी समीर कायमखानी शहर के अगुना मोहल्ला का निवासी है, जो हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया जा चुका है.

चूरू में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: अलवर: झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी निरुद्ध

कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को शहर के चौधरी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो खाली मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. उसने पूछा जा रहा है कि वो ये अवैध हथियार कहा से लाया था और अब कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

पढ़ें: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, वनस्पति संरक्षण अधिकारी 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

24 घंटों में दूसरी कार्रवाई...

इससे पहले डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों आरोपी हनुमानगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे. उनके कब्जे से भी पुलिस ने पिस्टल और देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद किया था.

चूरू. जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के होने वाले चुनाव से पहले एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिलेभर में अवैध हथियारों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी समीर कायमखानी शहर के अगुना मोहल्ला का निवासी है, जो हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया जा चुका है.

चूरू में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: अलवर: झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी निरुद्ध

कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को शहर के चौधरी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो खाली मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. उसने पूछा जा रहा है कि वो ये अवैध हथियार कहा से लाया था और अब कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

पढ़ें: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, वनस्पति संरक्षण अधिकारी 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

24 घंटों में दूसरी कार्रवाई...

इससे पहले डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों आरोपी हनुमानगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे. उनके कब्जे से भी पुलिस ने पिस्टल और देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.