ETV Bharat / state

चूरू: कंटेनमेट जोन में चिकित्सा विभाग की 96 टीमें मैदान में, कर रही है लोगों की जांच

देश में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. साथ ही चूरू में एक ही परिवार के 3 सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की 96 टीमें मैदान में उतर कर लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं.

चूरू की खबर, covid 19 news
कंटेनमेट जोन में चिकित्सा विभाग की 96 टीमें मैदान में
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:59 PM IST

चूरू. जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके की सीमाओं को सील कर दिया गया. यहां से ना ही कोई आ सकता है और ना ही कोई जा सकता है. साथ ही चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है और 96 टीमों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम करवाया जा रहा है. टीमें यहां जानकारी जुटा रही है और संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 41 में एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के आस पास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके में ना ही तो कोई बाहर का आ सकता है और ना ही इन सील किए तीन वार्डों के लोग बाहर निकल सकते हैं. बता दें कि सील हुए इलाके की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, चिकित्सा विभाग की 96 टीमों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम करवाया जा रहा है.

कंटेनमेट जोन में चिकित्सा विभाग की 96 टीमें मैदान में

चिकित्सा विभाग की इन 96 टीमों की ओर से तीनों वार्डों के घर-घर पर सर्वे टीम जा कर पूछताछ कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जमात से जुड़े या कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन लोगों के सम्पर्क में कौन आया और कौन नहीं. वहीं, इस दौरान चिकित्सा विभाग की इन टीमों की ओर से संदिग्धों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें- चूरू में किसानों को 240 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा, 15 अप्रैल से होगा शुरू

वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी यह पता नहीं लग पाया कि दिव्यांग युवक और उसके माता पिता कोरोना संक्रमित हुए कैसे. चिकित्सा विभाग इन सभी की हिस्ट्री पता लगाने का प्रयास कर रहा है.

चूरू. जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके की सीमाओं को सील कर दिया गया. यहां से ना ही कोई आ सकता है और ना ही कोई जा सकता है. साथ ही चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है और 96 टीमों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम करवाया जा रहा है. टीमें यहां जानकारी जुटा रही है और संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 41 में एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के आस पास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके में ना ही तो कोई बाहर का आ सकता है और ना ही इन सील किए तीन वार्डों के लोग बाहर निकल सकते हैं. बता दें कि सील हुए इलाके की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, चिकित्सा विभाग की 96 टीमों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम करवाया जा रहा है.

कंटेनमेट जोन में चिकित्सा विभाग की 96 टीमें मैदान में

चिकित्सा विभाग की इन 96 टीमों की ओर से तीनों वार्डों के घर-घर पर सर्वे टीम जा कर पूछताछ कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जमात से जुड़े या कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन लोगों के सम्पर्क में कौन आया और कौन नहीं. वहीं, इस दौरान चिकित्सा विभाग की इन टीमों की ओर से संदिग्धों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें- चूरू में किसानों को 240 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा, 15 अप्रैल से होगा शुरू

वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी यह पता नहीं लग पाया कि दिव्यांग युवक और उसके माता पिता कोरोना संक्रमित हुए कैसे. चिकित्सा विभाग इन सभी की हिस्ट्री पता लगाने का प्रयास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.