रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में पिछले महिने भागवत कथा के दौरान चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी. इस मामले में दर्ज शिकायत के बाद रतनगढ़ पुलिस ने 6 महिलाओं को बापर्दा और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इन सभी 6 आरोपी महिलाओं को न्यायालय से तीन दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया, जिसके बाद आरोपियों को चूरू जेल से रतनगढ़ लेकर लाया गया.
जानकारी के अनुसार रतनगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें बांसवाड़ा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर 20 नवम्बर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक 21 वर्षीय युवती सहित पांच महिलाएं और तीन युवक शामिल है. गौरतलब है कि स्थानीय तालवाले बालाजी मंदिर में पिछले महीने हुई भागवत कथा के अंतिम दिन छह महिलाओं के गले से सोने की चेन टूटने की घटनाएं हुई थी. जिसके बाद इस घटना की शिकायत दर्ज करवायी गई. जिसके बाद पुलिस ने कथा की रिकॉर्डिंग से आरोपियों की पहचान की.
पुलिस की तफ्तीश के दौरान घटना में अन्तरराज्यीय गिरोह होने की बात सामने आई. पुलिस ने वहां जेल में बन्द उक्त महिलाओं और युवकों को यहां के कैमरों में आई तस्वीरों से मिलान करने पर उनके चेहरे मिलते पाए गए.
पढ़ें- निरंतर शिक्षा ही सही शिक्षा है
जिस पर उक्त आरोपियों को पुलिस ने बांसवाड़ा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. उक्त आरोपी बांसवाड़ा के देलवाड़ा में चल रहे सत्संग में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. तब इन्हें रंगे हाथों वहां पकड़ लिया गया था तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के कई थानों में मामले दर्ज है.
इससे पहले सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है. जहां से तीनों युवकों को 4 दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया था और सभी 6 महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया था. इसके बाद तीनों युवकों का 28 नवम्बर तक रिमाण्ड लिये जाने के बाद सोमवार को सभी 6 महिलाओं का भी रिमाण्ड 28 नवम्बर तक ले लिया गया है.
करौली में लूट-पाट और मारपीट मामले में ग्रामीणों ने थानाप्रभारी को दिया ज्ञापन
करौली के हिण्डौन में बदमाशों द्वारा लूट पाट एवं मारपीट के मामले में मंगलवार को ग्रामीण ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण पहले सूरौठ थाना पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए थानाधिकारी गिर्राज सिंह को ज्ञापन सौंपकर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
ग्रामीणों ने पुलिस को सात दिनों के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है वरना मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीण मोरध्वज सिंह ने बताया कि बीती रात चिनायटा निवासी अनिरुद्ध के सीने में दर्द होने पर उसे उसके पड़ोसी थान सिंह और मोहन जाट अपनी गाड़ी से हिण्डौन अस्पताल ला रहे थे.
पढ़ें- ध्यान दें! पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों में 24 घंटे के अंदर हो सकती है बारिश
इस दौरान रास्ते मे कुछ लोग शेरपुर के पास बोलेरो में सवार होकर आए. जिसके बाद बोलेरो को उनके गाड़ी के आगे लगाकर उनके गाड़ी का शीशा तोड़ डाला. बदमाश यहीं नहीं रुके बल्कि उनसे बूरी तरह से मारपीट भी की. उसके बाद बदमाशों ने इलाज के लिए ले जा रहे करीब 47 हजार रुपए भी लूट लिए.
अनिरुद्ध ने एक बदमाश की पहचान ताली के कैडया का पूरा निवासी रोहित के रूप में किया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सूरौठ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर बदमाशों की सात दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की मांग रखी है. ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है. थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया पुलिस इस मामले की जांच में गंभीरता से जुटी हुई है.