ETV Bharat / state

महंगे शौक ने बनाया अपराधी... 5 महीने में चुराए 5 लाख रुपए और 400 मोबाइल - शातिर चोर

जिले की रतन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल और नकदी चोरी करता है. आरोपी 5 महीने में करीब 400 मोबाइल और पांच लाख की नकदी चुरा चुका है. आरोपी पहले भी करीब 5 साल की सजा काट चुका है.

पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 4:38 PM IST

चूरू. जिले की रतन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल और नकदी चोरी करता है. पिछले साल अक्टूबर में करीब पांच साल की सजा काटने के बाद रिहा हुआ आरोपी पांच महीने में करीब 400 मोबाइल और पांच लाख की नकदी चुरा चुका है.

एसएचओ राय सिंह ने बताया कि आरोपी बाकायदा ट्रेन के एसी कोच का टिकट लेकर सफर करता था. इस दौरान यात्रियों के महंगे मोबाइल और नकदी चुराता था. और फिर मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर महंगे होटल में रुकता था. और खाने पीने के शौक पूरे करता है. पुलिस ने राजगढ़ थाना क्षेत्र के संदीप उर्फ मुरारी से चोरी की तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये हैं.

शौक पूरे करने के लिए 5 महीने में चुराए 5 लाख रुपए और 400 मोबाइल

पुलिस ने बताया कि बाइक केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए चोरी करता था. दूसरे स्थान पर जाकर बाइक खड़ी कर देता था. बाइक बेचता नहीं था. इसने अपने कई दोस्तों की भी बाइक घूमने के लिए चोरी की है. आरोपी ने हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में मोबाइल और बाइक चुराना स्वीकार किया है. गिरफ्तार युवक संदीप चोरी के आरोप में पहले भी करीब 5 साल की सजा काट चुका है. और छूटते ही फिर से चोरी शुरू कर दी.

चूरू. जिले की रतन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल और नकदी चोरी करता है. पिछले साल अक्टूबर में करीब पांच साल की सजा काटने के बाद रिहा हुआ आरोपी पांच महीने में करीब 400 मोबाइल और पांच लाख की नकदी चुरा चुका है.

एसएचओ राय सिंह ने बताया कि आरोपी बाकायदा ट्रेन के एसी कोच का टिकट लेकर सफर करता था. इस दौरान यात्रियों के महंगे मोबाइल और नकदी चुराता था. और फिर मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर महंगे होटल में रुकता था. और खाने पीने के शौक पूरे करता है. पुलिस ने राजगढ़ थाना क्षेत्र के संदीप उर्फ मुरारी से चोरी की तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये हैं.

शौक पूरे करने के लिए 5 महीने में चुराए 5 लाख रुपए और 400 मोबाइल

पुलिस ने बताया कि बाइक केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए चोरी करता था. दूसरे स्थान पर जाकर बाइक खड़ी कर देता था. बाइक बेचता नहीं था. इसने अपने कई दोस्तों की भी बाइक घूमने के लिए चोरी की है. आरोपी ने हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में मोबाइल और बाइक चुराना स्वीकार किया है. गिरफ्तार युवक संदीप चोरी के आरोप में पहले भी करीब 5 साल की सजा काट चुका है. और छूटते ही फिर से चोरी शुरू कर दी.

Intro:चूरू। रतन नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। यह चोर मोबाइल और बाइक चोरी करता था। मोबाइल चोरी कर यह अपने महंगे शौक पूरे करता था। पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में यह चार साल दो महीने की सजा काटने के बाद पिछले साल अक्टूबर में ही रिहा हुआ था। उसके बाद पांच महीने में 400 से ज्यादा मोबाइल और 7 बाइक चुराने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि यह मोबाइल ट्रैन से चुराता था और बाद में सस्ते दामों में बेचकर महंगे होटलों में रुकता था और खाने पीने के शौक पूरे करता था। पुलिस ने राजगढ़ थाना क्षेत्र के संदीप उर्फ मुरारी से चोरी की तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि पांच महीने में यह लोगों से पांच लाख रुपए भी चुरा चुका है।


Body:बाइक केवल घूमने के लिए चोरता था, बेचता नही था
एसएचओ राय सिंह ने बताया कि यह बाइक केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए चोरी करता था। दूसरे स्थान पर जाकर बाइक खड़ी कर देता था। यह बाइक बेचता नही था। इसने कई बाइक अपने दोस्तों की भी चुराई है। घूमने के लिए ही बाइक चोरी करता था।
ट्रैन में एसी डिब्बों में महंगे मोबाइल चुराता था
पुलिस ने बताया कि यह ट्रेनों में महंगे मोबाइल चुराता था। बाकायदा ट्रैन का एसी क्लास का टिकट लेता था। ज्यादातर मोबाइल ट्रैन के एसी डिब्बों से ही चुराए है। इसने हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में मोबाइल और बाइक चुराना स्वीकारा है।
चोरी करने के कारण चार साल की सजा काट चुका है
गिरफ्तार युवक संदीप चोरी करने के अपराध में चार साल की सजा जेल में काट चुका है। मई 2014 से अक्टूबर 2018 तक जेल में रहा। छूटते ही फिर से चोरी शुरू कर दी।





Conclusion:पांच महीने में ही चुराए 5 लाख रुपये, 400 मोबाइल और 7 बाइक
जेल से छूटने के पांच महीने बाद ही इसने 5 लाख रुपये, 400 मोबाइल और 7 बाइक चुरा ली। चोरी यह ट्रैन में करता था। किसी के घर चोरी नही की। मोबइल चोरी करने के बाद मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देता था। ट्रैन में चोरी रात के समय ज्यादा करता था। थ्री स्टार होटल में रुकता था और खाना खाता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.