चूरू. जिले में वन विभाग की टीम का लकड़ी माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसके तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी के नेतृत्व में टीम ने अरडू वृक्ष की हरि लकड़ियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं कारवाई के दौरान टीम ने आरोपी ट्रक चालक सुधीर सुंडा को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की ओर से यह हरि लकड़ियां सीकर जिले के कूदल गांव से हरियाणा के हिसार ले जाई जा रही थी.
क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि जब्त की गई इस ट्रक में 25 टन अरडू वृक्ष की लकड़ी पाई गई है. वन विभाग की टीम ने यह कारवाई मुखबिर की सूचना पर रतननगर तिराहे पर की है. वहीं, सोनी ने बताया कि लगातार मिल रही सूचना के आधार पर टीम तैयार की गई थी. उक्त ट्रक चालक को जब रुकने का इशारा किया गया तो आरोपी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने समय रहते आरोपी ट्रक चालक को दबोच लिया.
पढ़ें- चूरू: विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई रैली
वहीं, विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिले से हर रोज रात के अंधेरे में सैकड़ों वाहनों से लकड़ी की अवैध तस्करी की जाती है, लेकिन प्रशासनिक और वन विभाग की ओर से इन अवैध तस्करी पर नकेल नहीं कसी जा रही है. हालांकि लंबे अरसे के बाद जगे चूरू वन विभाग की आज की यह कारवाई इस महीने की तीसरी कारवाई है.