चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र की लोठीयाना ग्राम पंचायत में तैनात महिला पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के बाद महिला पटवारी की तबियत बिगड़ गई.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि एसीबी कार्यालय पर प्रार्थी मंगलवाड़ क्षेत्र की लोठियाना ग्राम पंचायत के जलखेड़ी निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह सोलंकी ने गत दिनों शिकायत दी थी. इसमें बताया कि बख्शीश नामा पर नामान्तरण खोलना था. इसकी एवज में लोठियाना की पटवारी संतोष राव ने 5 हजार रुपये की मांग की. इस पर एसीबी ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें. राजस्थान फार्मेसी काउंसिल का कनिष्ठ लिपिक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
शिकायत का 11 अक्टूबर को मांग सत्यापन करवाया गया. इसमें महिला पटवारी ने 4 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए अपनी सहमति दे दी. इस पर शुक्रवार ट्रेप की योजना बनाई गई. एसीबी की टीम मंगलवाड़ पहुंची. यहां प्रार्थी ने निम्बाहेड़ा मार्ग पर स्थित महिला पटवारी के आवास पर रिश्वत की राशि दी.
एसीबी ने घर पर दबिश देकर पकड़ा
इसी दौरान एसीबी ने घर पर दबिश देकर महिला पटवारी संतोष राव को उसके निवास से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया. महिला पटवारी को पकड़ने के बाद इसे मंगलवाड़ थाना लाया गया, जहां महिला पटवारी की तबियत बिगड़ गई. एसीबी उदयपुर से पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.