चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद धनेत एनीकट पार करने के दौरान पैर फिसलने से महिला नदी (Woman drowned in River in Chittorgarh) में जा गिरी. उसे आनन-फानन में लोगों ने बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शाम को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार मीना देवी पत्नी तुलसीदास कामड निवासी घोसुंडा गांव कैलाश रेगर के साथ बाइक पर बैठकर चित्तौड़ की तरफ आ रही थी. वहीं धनेत एनीकट पर पानी ज्यादा होने के चलते कैलाश ने मीना देवी को बाइक से नीचे उतार दिया. मीना देवी पैदल ही एनीकट पार कर रही थी. इस दौरान मीना देवी का पैर फिसल (Accident at Dhanet anicut in Chittorgarh) गया और वह नदी में जा गिरी. जिसे आसपास के लोगों ने नदी से बाहर निकाला. वहीं मीना देवी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें. उदयपुर में बैल को पानी पिलाने गई काकी भतीजी की डूबने से मौत